MP Budget 2022: मध्य प्रदेश में कोरोना के 2 साल बाद चुनौतियों को परस्त करते हुए मध्य प्रदेश सरकार में स्थित भावों पर सकल घरेलू उत्पाद में 2021-22 में 10. 12 फीसदी की वृद्धि हासिल कर ली है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में 18.87 फीसदी का इजाफा हुआ है वर्ष 2020 -21 में प्रति व्यक्ति आय एक लाख चार हजार 894 रु.थी . किंतु यह अब बढ़कर एक लाख चौबीस हजार रु. हो गई है. 


प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मिला नया जीवन
आर्थिक सर्वेक्षण 2021 22 के मुताबिक कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को नया जीवन मिला है .विकास के प्रमुख जैसे क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य शिक्षा शहरी ग्रामीण अधों संरचना का उपयोग में निरंतर प्रगति हो रही है. सुनियोजित नीतियों और रणनीतियों से कृषि क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है. और ये निरंतर जारी रहेगा. वर्ष 2021-22 के दौरान हर क्षेत्र में 10% की वृद्धि हुई है. नए 1130 कृषक उत्पादक संगठन का गठन किया जा चुका है.प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना को मिलाकर कुल ₹10000 हर साल प्रत्येक किसान को मिल रहे हैं.


जनता के अनुरुप होगा बजट
कोरोना संकट के बाद भी मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में इजाफा हुआ है. आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार स्थित भाव प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 63 हजार रू हो गई है . जो 2020-21 में 58 हजार रु.थी. पिछले साल की तुलना में 8 फिसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. प्रचलित भाव पर प्रति व्यक्ति आय 2020-21 मैं एक लाख चार हजार रु थी.जो 2021-22 बड़का 1लाख 24 हजार रु. हो गई है.


इसी के साथ लोक वित्त में भी नियंत्रण सुधार हो रहा है. वर्ष 2021-22 में राजस्व प्राप्तियां 164677 करोड़ अनुमानित है जो पिछले वर्ष से 20..05फीसदी ज्यादा है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना के तहत बजट पेश किया है .इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. कोविड-19 पूरी तरह से समाप्त हो यह भी कहा है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा 11:00 बजट पेश होगा जो मध्य प्रदेश की जनता के अनुरुप होगा.


यह भी पढ़ें:


Indore News: मनचले ने की महिला से छेड़छाड़, चप्पल देख कहने लगा दीदी मैं नहीं था, अब पुलिस ने कही ये बात


MP News: मध्य प्रदेश में 10% तक महंगी हो जाएगी बिजली? जानिए- कितना पड़ेगा जेब पर भार