Watch Video: काली कमाई से RTO ने बनाई आलीशान कोठी, होम थिएटर और बाथरूम देख दंग रह जाएंगे आप
MP News: ईओडब्लू केअनुसार आरटीओ के खिलाफ मामले की छानबीन में सामने आए साक्ष्यों से पता चला है कि उसने अपनी सेवा अवधि में वैध स्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में व्यय और अर्जित संपत्ति 650 फीसदी है.
जबलपुर: मध्य प्रदेश के आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की एक टीम ने जबलपुर (Jabalpur) में कार्रवाई की. ईओडब्लू की टीम ने बुधवार रात क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) संतोष पाल घर छापेमारी की. उसकी काली कमाई और आलीशान घर देखकर ईओडब्लू की आंखें खुली की खुली रह गई है. आरटीओ ने अपनी काली कमाई से अपने आलीशान घर में लग्जरी गाड़ियों के साथ ऐशो-आराम का पूरा इंतजाम कर रखा है. ईओडब्लू के मुताबिक संतोष पाल की कमाई और बरामद संपत्ति के बीच 650 गुने का अंतर पाया गया है.
देखे आरटीओ के घर के अंदर का वीडियो
ईओडब्लू की कार्रवाई का एक वीडियो सामने आया है. इसमें आरटीओ की शानदार लाइफ स्टाइल का नजारा दे सकते हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आरटीओ के घर में एक लग्जरी कार खड़ी है. वहीं उसका बाथरूम भी काफी बड़ा नजर आ रहा है. वहीं बाथरूम में बने बाथटब का साइज भी काफी बड़ा है. इसके साथ में आरटीओ के घर में उनकी निजी थियेटर देखा जा सकता है. इसमें लाल और हरे रंग की गद्दीदार सीटें लगी हुई हैं. इस वीडियो में उसका घर भी काफी बड़ा नजर आ रहा है.
तिल देखो ताड़ देखो, जबलपुर RTO के घर में बना सिनेमा हाल देखो, सम्पत्ति का पहाड़ देखो, #EOW जाँच में साढ़े छह सौ गुना संपत्ति देखो @ABPNews pic.twitter.com/mBvmeCt7FE
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) August 18, 2022
ईओडब्लू केअनुसार आरटीओ के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की छानबीन में सामने आए साक्ष्यों से पता चला है कि उसने अपनी सेवा अवधि में वैध स्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में व्यय और अर्जित संपत्ति 650 फीसदी है.ईओडब्ल्यू की टीम ने जबलपुर के शताब्दीपुरम कॉलोनी स्थित उनके आलीशान घर पर छापा मारा. इसमें ईओडब्लू की टीम को उसके नाम पर आधा दर्जन आशियानों और फार्महाउस सहित लग्जरी कारें होने की जानकारी मिली है.
कहां कितना बड़ा घर और फार्म हाउस है
ईओडब्ल्यू के एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार आरटीओ संतोष पाल और उनकी लिपिक पत्नी रेखा पाल के पास बेतहाशा संपत्ति होने की शिकायतें मिली थीं. इसकी निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी से सत्यापन कराया गया. ईओडब्ल्यू को जांच में आरटीओ के पीपी कॉलोनी ग्वारीघाट में 1247 वर्गफीट के घर के दस्तावेज मिले हैं.इसी प्रकार शंकर शाह वार्ड में 1150 वर्ग फीट, शताब्दीपुरम (एमआरफोर रोड) पर 10 हजार वर्ग फीट के दो आवासीय भवन, कस्तूरबा गांधी वार्ड में 570 वर्ग फीट और गढ़ाफाटक में 771 वर्गफीट के घर के अलावा ग्राम दीखाखेड़ा,चरगवां रोड पर 1.4 एकड़ भूमि पर बने फार्म हाउस की जानकारी भी मिली है.
यह भी पढ़ें
Jabalpur News: जबलपुर के आरटीओ के पास काली कमाई का खुलासा, आय से 650% गुना रकम बरामद