मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) जिले में मतपेटी लूटने वाले आरोपियों के घर शासन-प्रशासन का बुलडोजर (Bulldozer) चल गया. पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) के पहले चरण के मतदान के दौरान अधिकारियों पर हमला कर मतपेटी लूटने का प्रयास करने वाले दो उपद्रवियों के घरों को प्रशासन ने रविवार को जमींदोज कर दिया. इस मामले में पंचायत सचिव सहित नौ नामजद व 50 अज्ञात लोगों पर एफआइआर (FIR)दर्ज की गई है.
यहां बता दें कि शनिवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान की समाप्ति के दौरान जब मतपेटियों को सील किया जा रहा था, तब अंबाह के गूंज-बधा गांव में भीड़ ने प्रशासन की टीम पर हमला कर दिया था. तहसीलदार राजकुमार नागौरिया और जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन के अलावा दो अन्य कर्मचारी घायल हुए थे.इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव कपिल शर्मा सहित कुछ नामजद व 50 अज्ञातों पर केस दर्ज किया गया है.
आरोपियों के घर चला शिवराज का बुलडोजर
ग्राम पंचायत गूंज के बंधा गांव में मतदान के दौरान सैकड़ों उपद्रवियों ने मतपेटी लूटने का प्रयास किया था.पुलिस ने 9 ज्ञात तथा 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला किया गया.ज्ञात आरोपियों में से 7 बंधा के तथा पंचायत सचिव सहित 2 आरोपी गढ़ी गांव के है.प्रशासन व पुलिस ने गांव को पुलिस छावनी बनाकर दो जेसीबी मशीनों से आरोपियों के 7 घरों को तोड दिया.आरोपित भूरा परमार के अलावा पिंकू परमार व भोंदू परमार के घर ढहाए गए.
ग्वालियर में मतपेटी लूटने वाले आठ गिरफ्तार
घाटीगांव की दुरसेड़ी पंचायत में शनिवार की आधी रात को मतपेटी लूटकर मतपत्र फाड़ने और जलाने वाले आठ आरोपितों को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ शुरू कर दी गई है. तहसीलदार शुभम जैन के मुताबिक मतगणना के बाद रात 11:30 बजे मतदान दल बस से रवाना हुआ था। उनकी जीप मतदान दल के आगे चल रही थी, तभी कर्रुखेड़ा गांव में महिलाओं और पुरुषों ने बस को रास्ते में रोक लिया और पथराव करने लगे.
यह भी पढ़ें