Ujjain Mafia Abhiyan: उज्जैन में माफिया अभियान के तहत राजू द्रोणावत की हत्या करवाने वाले आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चला दिया गया है. इस मामले में अभी दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. दरअसल, हमलावर और मृतक के बीच अपहरण कांड से दुश्मनी की शुरुआत हुई थी, जो की हत्या पर जाकर खत्म हुई.
एडिशनल एसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि तीन दिन पहले उज्जैन के मूंगी चौराहा इलाके में राजू द्रोणावत नामक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी धर्मेंद्र सिसोदिया निवासी हरिनगर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी जीतू गुर्जर अभी फरार है. जीतू गुर्जर भी जीवाजीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक राजू द्रोणावत के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे. उज्जैन में हुए वैभव यादव अपहरण कांड में राजू द्रोणावत, बाबू भारद्वाज, जितेंद्र पांचाल, सुधीर यादव आरोपी ने चुके हैं.
दो आरोपी फरार
अपहरण कांड में बाबू भारद्वाज को उम्रकैद की सजा हो चुकी है. बाबू भारद्वाज का मानना था कि राजू द्रोणावत अपहरण कांड का मुख्य साजिशकर्ता था. अपहरण कांड में बाबू भारद्वाज जेल की हवा खा रहा था, उसे आर्थिक मदद और जमानत की जरूरत थी. उसे ऐसी आशंका थी कि राजू उसकी मदद नहीं कर रहा है. इसी के चलते उसकी राजू से दुश्मनी हो गई. पुलिस के मुताबिक बाबू भारद्वाज की माता का पिछले दिनों स्वर्गवास हो गया था. इसी के चलते वह पैरोल पर बाहर आया था, जिसके बाद से ही फरार है. उसने फरारी के दौरान साजिश रचते हुए राजू को मौत के घाट उतरवा दिया.
अभी दो मकानों पर चला बुलडोजर
एडिशनल एसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि अभी दो मकानों पर बुलडोजर चलवा दिया गया है. दोनों अवैध मकानों को गिराने की कार्रवाई के दौरान कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद थे. इसके अलावा नगर निगम की टीम को भी बुलाया गया था. अभी गोली चलाने वाला जीतू गुर्जर और हत्या का षड्यंत्र कर्ता बाबू भारद्वाज फरार है.
पुलिस ने कराई मुनादी
वहीं पुलिस जब आरोपियों का मकान तोड़ने के लिए जीवाजी गंज थाना क्षेत्र के हरी नगर इलाके में पहुंची तो बकायदा ढोल धमाके के साथ मुनादी करवाई गई. यह बताया गया कि 2 बदमाशों के मकान के अवैध हिस्से को थोड़ा जाएगा. इसके बाद मकान को तोड़ने की कार्रवाई कर दी गई. इस कार्रवाई का कोई विरोध ना करें, इसके लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था.
ये भी पढ़ें