Singrauli News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के सरई थाना में दबंगों के द्वारा एक स्कूल टीचर को स्कूल में ही पिटने का मामला सामने आया है. वहीं हद तो तब हो गई जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय पीड़ित पर ही एफआईआर दर्ज कर दी. जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र का है, जहां बीते गुरुवार यानी 31 अगस्त को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक शिक्षक को स्कूल परिसर में दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पिटा. इतना ही नही शिक्षक को स्कूल के बाहर निकाल कर भी कीचड़ में दौड़ा कर बेरहमी से पिटा. इस घटना को अंजाम देने में महिला भी शामिल है जो शिक्षक को बचाने की बजाय पीटते हुए नजर आईं. 


घटना का वीडियो सोशल मीडिया में अब जमकर वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने शिक्षक की शिकायत पर मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया था, और अब तीन दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने पीड़ित शिक्षक के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर दी है. घटना के बारे में सरई थाना क्षेत्र के सरई गांव के रहने वाले पीड़ित शिक्षक धनेश्वर गुप्ता ने बताया कि पुरानी जमीनी विवाद में गांव के ही कोमल गुप्ता,नरेंद्र गुप्ता व बीरेंद्र गुप्ता ने स्कूल परिसर में घुसकर मारपीट की, इसके बाद स्कूल परिसर के बाहर दौड़ा दौड़ा कर कीचड़ में बेरहमी से पिटाई की.


पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज की FIR


पहले सरई थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद अब खुद मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी कोमल गुप्ता भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष है, राजनीति संरक्षण होने की वजह से आरोपियों पर पुलिस कार्रवाई नही कर पा रही है. पीड़ित टीचर का आरोप है कि मामला रफा दफा करने के उद्देश्य से मेरे ऊपर मामला दर्ज किया है. वही इस पूरे मामले में सिंगरौली अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने कहा कि सरई थाने की पुलिस ने मामला पीड़ित के खिलाफ दर्ज किया है लेकिन अब मामले में खत्म करवा दिया जाएगा.


सिंगरौली से देवेंद्र पांडेय की रिपोर्ट


ये भी पढ़ें:


MP News: अपनी ही सरकार के खिलाफ बागी हुए बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी, इसलिए बदले अपने तेवर