MP News: आपने कभी सुना है कि पत्नी को गिफ्ट देने के लिए पति ने पांच साल तक इंतजार किया हो. जी हां, अनोखा मामला बुरहानपुर के महाजनापेठ में पेश आया है. एक शख्स ने तोहफा देकर पत्नी का बर्थडे यादगार बना दिया. पत्नी को जन्मदिन पर बाइक गिफ्ट करने के लिए पति पिछले पांच वर्षों से तैयारी कर रहा था. कारोबार से मिलनेवाले चिल्लर को पति जोड़ जोड़ कर रखने लगा. पति दीपक घोड़से पेशे से दूध बेचने का कारोबार करते हैं. पत्नी भारती घोड़से को जन्मदिन पर बाइक गिफ्ट देने के लिए पति पांच वर्षों से कवायद कर रहे थे.


पत्नी के जन्मदिन पर 'प्यार का तोहफा'


दीपक पांच साल में 50 हजार रुपए चिल्लर जमा कर शुक्रवार को पत्नी के जन्मदिन पर बाइक शोरूम पहुंचे. उन्होंने चिल्लर रखते हुए कहा बाइक खरीदना है. शोरूम संचालक किशोर कामठे चिल्लर देखकर और पति की बात सुनकर अचंभित हो गए. लेकिन  दीपक के उत्साह को देखते हुए बाइक देने की हामी भर दी. नारी शक्ति प्रोत्साहन के लिए 50 हजार रु की चिल्लर लेने की सहमति भी दी. शोरूम में दो घंटे के दौरान चिल्लर को गिना गया. फिर बाइक देने की प्रक्रिया पूरी की गई.


MP News: मध्य प्रदेश सरकारी कर्मचारी, बैंक कर्मी और छात्रों को मार्च में मिलेगी जमकर छुट्टी, जानें कितने दिन बंद रहेंगे कार्यालय


पति 5 वर्षों से जमा कर रहा था चिल्लर


जन्मदिन पर दीपक की पत्नी ने गिफ्ट पाकर खुशी जताई है. उसने बताया कि बहुत ही अच्छा लग रहा है. उसने कहा कि पति ने मेरे लिए पिछले 5 वर्षों से चिल्लर जमा की है. ऐसा कोई नहीं करता कि पत्नी के जन्मदिवस को यादगार बना दिया. जन्मदिन को कभी भुलाया नहीं जा सकता.


MP Corona Update: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को मिले 530 नए कोरोना मामले, दो मरीजों हुई मौत