Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की लालबाग पुलिस ने साल 2020 के धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रावेर महाराष्ट्र की मैरिट लैंडमार्क लिमिटेड संस्था ने शहर के करीबन 60 लोगों से पैसा दो गुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी की थी. दरअसल, साल 2014-15 के दौरान मैरिट लैंडमार्क लिमिटेड संस्था द्वारा फरियादिया राधाबाई मराठा निवासी दत्त मंदिर चिंचाला लालबाग सहित शहर के 60 लोगों को तीन साल के अंदर पैसा दोगुना करने का लालच देकर उनसे करीबन साढ़े दस लाख रुपये जमा करवाए.


इन धाराओं में केस दर्ज
वहीं जब लोगों को लगा कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है तो उन्होंने थाना लालबाग में शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने संस्था के संचालकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 389/20, 4206(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. वहीं अब पुलिस ने इस मामले के दो आरोपियों सुरेश पिता भानुदास जाधव उम्र 48 साल निवासी पुणे महाराष्ट्र और महादेव पिता विश्वनाथ सालुके उम्र 51 साल निवासी पुणे महाराष्ट्र को आज गिरफ्तार किया गया है.


कुछ दिनों पहले हुई लूट
वहीं पिछले महीने ही लालबाग थाना क्षेत्र में ही बदमाशों ने कट्टे की नोक पर शराब ठेकेदार के ऑफिस में 13 लाख रुपये नकदी लूट ली थी. बदमाशों ने कर्मचारियों के सिर पर कट्टा रखकर हाथ-पैर बांध दिया और उन्हें रूम में बंद कर दिया. वहीं सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. इसके साथ ही पुलिस जांच करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने लूट करने वाले बदमाशों की तलाश के लिए जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया. वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा कि जल्द ही लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी हमारी गिरफ्त में होंगे.



MP News: शराबबंदी को लेकर शिवराज के मंत्री ने बोले उमा भारती के बोल, जानें- क्या कह दिया?