Bus Conductor Beaten in Shahdol: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) जिले में ग्रामीणों द्वारा बस (Bus) रोककर यात्रियों की मौजदूगी में कंडक्टर (Bus Conductor) के साथ की गई मारपीट का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. पुलिस (Police) ने नामजद ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वायरल वीडियो रविवार का है. बताया जा रहा है कि शहडोल जिले (District Shahdol) की केशवाही चौकी के अन्तर्गत 24 जून को बस में सीट को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि अगले दिन कंडक्टर को बस से निकालकर साथ लात-घूंसों और लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई.
घटना के वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि कुछ बेखौफ ग्रामीण बस के अंदर यात्रियों की मौजूदगी में बस कंडक्टर के साथ मारपीट कर रहे हैं. इस दौरान बस में सवार यात्री डरे सहमे रहे. हालांकि, केशवाहि पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन नामजद समेत अन्य चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
शहडोल के एसपी ने यह कहा
शहडोल के एसपी कुमार प्रतीक (Shahdol SP Kumar Prateek) के मुताबिक, केशवाही (Keshwahi) चौकी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कुम्हारी (Village Kumhari) में साहू ट्रांसपोर्ट बस सर्विस (Sahu Transport Bus Service) के परिचालक पूरन सिंह बरगाही (Puran Singh Bargahi) और कुम्हारी ग्राम के ग्रामीण अनिल बैगा (Anil Baiga) का बस में आगे की सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया. अनिल बैगा अपनी पत्नी को बस में बैठाने आया था. विवाद के बाद कंडक्टर पूरन ने अनिल और उसकी पत्नी को बस से उतार दिया. यह बात अनिल को नागवार गुजरी. दूसरे दिन अनिल ने अपने पिता शिव चरण और भाई मोनू समेत गांव के तीन-चार अन्य लोगों के साथ बस को रोक लिया. इन लोगों ने कंडक्टर पूरन को बस से उतारकर जमीन पर लिटाकर जमकर पिटाई की.
इस दौरान बस में मौजूद यात्रियों ने मारपीट की घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. यह अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस पूरे मामले में केशवाही पुलिस ने परिचालक की शिकायत पर अनिल, पिता शिव चरण, भाई मोनू समेत चार अन्य लोगों के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506 एवं 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.