Indore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) से एक बड़े हादसे (Accident) की खबर है. इंदौर के सिमरोल थाना इलाके में एक बस के खाई में गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया. घटनास्थल पर पुलिस के जवान मौजूद हैं. इस हादसे पर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री कैलाश सारंग ने दुख जताया है. 


कहां हुआ हादसा


दुर्घटना की शिकार हुई बस भेरूघाट पर अचानक पलट गई. इसके बाद वह कई फुट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इंदौर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह बिर्दे ने इस हादसे की पुष्टि की है. बस के पलटने से हाईवे पर लगा लंबा जाम लग गया. राहत और बचाव कार्य और बंद हाइवे को खुलवाने के लिए सिमरोल थाना पुलिस मौके पर मौजूद हैं. 


चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जताया शोक


इस हादसे पर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री कैलाश सारंग ने दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि इंदौर के सिमरोल के पास बस दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ. शोकाकुल परिजनो के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. ईश्‍वर दिवंगत आत्‍माओं को अपने श्रीचरणों में विश्रांति दें और शोकमय परिजनों को इस कठिन घड़ी में धैर्य प्रदान करें.


यह भी पढ़ें


MP Weather forecast: मानसून आया लेकिन नहीं लाया झमाझम बारिश, जल्द बुआई करने वाले किसान हैं परेशान, अब इस तारीख से बरसेंगे बादल


Conversion Disorder: महिलाओं के छूते ही बेहोश हो जाता है हनुमान मंदिर का पुजारी, डॉक्टर ने बताया मनोरोगी