भोपाल : इंदौर से पुणे जा रही महाराष्ट्र सरकार की बस खरगोन जिले के धामनोद के खलघाट संजय सेतु की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा नदी में जा गिरी. इस हादसे में बस में सवार सभी 13 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. नदी से सभी 13 शव निकाल लिए गए हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए धार जिला अस्पताल भेजा गया है. अभी तक किसी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
खलघाट में दुर्घटनास्थल पर मौजूद खरगोन के पुलिस अधीक्षक ने बताया की बस में सवार सारे लोग मारे जा चुके हैं. उन्होंने बताया नदी से 13 शव बरामद किए जा चुके हैं. किसी को ज़िंदा नहीं बचाया जा सका. बस में ड्राइवर समेत 13 लोग ही सवार थे. राहत कार्य में अब ज़्यादा काम नहीं बचा है. बस भी निकाल ली गई है.
इससे पहले मघ्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने बताया था कि दुर्घटना का शिकार हुई बस महाराष्ट्र सरकार की थी. उन्होंने बताया कि बस में इंदौर से 12 यात्री सवार हुए थे. उन्होंने बताया था कि नदी से अबतक 12 शव निकाले गए हैं. उन्होंने बताया कि यह हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ या स्टेयरिंग फेल होने की वजह ये यह जांच का विषय है. उन्होंने बताया कि बस पुल की रेंलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और बस को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा है
इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय ने ट्विटर पर लिखा, ''मैंने खरगोन कलेक्टर से फोन पर पुनः चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी ली है. मुख्यमंत्री सचिवालय भी रेस्क्यू ऑपरेशन में खरगोन, धार और इंदौर जिला प्रशासन के सतत संपर्क में है.''
मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि खरगोन के खलघाट में बस के खाई में गिरने से हुई दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. दुर्घटना स्थल पर जिला प्रशासन की टीम मौजूद है. बस को निकाल लिया गया है. खरगोन-धार जिला प्रशासन के साथ मैं निरंतर संपर्क में हूं.घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार स्वयं को अकेला न समझे,मैं व संपूर्ण प्रदेश साथ है.
यह भी पढ़ें