Singrauli Accident: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में आज भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 50 लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि बस बारातियों को लेकर वापस लौट रही थी. इसी दौरान माड़ा इलाके में बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई . इस हादसे में 3 लोगों की जिंदगी खत्म हो गई.
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि प्रिया बस नवजीवन विहार से बारात बुधवार रात को लंघाडोल गाँव मे कन्हैया बियार के यहाँ गई थी. गुरुवार सुबह वापस लौटने के दौरान माड़ा इलाके में तेज रफ्तार होने की वजह अचानक बाइक सवार सामने आ गया, उसी को बचाने के चक्कर मे बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, इस हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है, वहीं 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा.
बाइक को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
माड़ा थाना टीआई कपूर त्रिपाठी ने बताया कि बाइक को बचाने के चक्कर मे बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 50 लोग घायल हो गए है . घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है.
दुल्हन को लेकर लौट रही थी बारात
त्रिपाठी ने आगे बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर धारी गांव में दुल्हन को लेकर लौट रही बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. अधिकारी ने कहा कि तीन मृतकों की पहचान माणिक केस बयार (45), उमर केस बिंद (35) और भाई लाल बयार (50) के रूप में हुई है. तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें
Kubereshwar Dham: कुबेरेश्वर धाम की अव्यवस्थाओं पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान, कहा- 'अगली बार से...'