MP News: मध्य प्रदेश के पांच बडे नगरों में यातायात का दबाव कम करने के लिए बाईपास या रिंग रोड बनाए जाएंगे. इस मसले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बीच चर्चा हुई. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि सोमवार को मुख्यमंत्री चौहान ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात की. इस मौके केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे.
केंद्रीय मंत्री ने दी सहमति
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गडकरी से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और सागर में भारतमाला परियोजना में बाईपास, रिंग रोड निर्माण सहित विभिन्न कार्यों के संबंध में विस्तार से चर्चा की. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गडकरी से प्रदेश के 56 शहरों में 750 करोड़ रुपये की लागत से आंतरिक सड़कों को सुदृढ़ बनाने और निर्माण भारतमाला परियोजना के प्रथम चरण में पांच बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और सागर के छूटे हुए हिस्से में बायपास रिंगरोड के निर्माण पर सहमति दी है. इससे शहरों में यातायात का दबाव कम होगा.
अटल प्रगति पथ देगा मप्र के विकास को गति
मुख्यमंत्री चौहान ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात के बाद कहा कि ग्वालियर चंबल क्षेत्र से गुजरने वाला 404 किलोमीटर लंबा अटल प्रगति पथ (एक्सप्रेस-वे) मध्यप्रदेश के विकास को गति देगा. यह पथ चंबल और ग्वालियर क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा. क्षेत्र के नगरों, कस्बों और छोटे-बड़े सभी ग्रामों की अर्थव्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन आएगा.
दूरी होगी कम
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कई शहरों में नेशनल हाईवे हैं, अब बाईपास भी बन रहे हैं. नवीन कार्यों के फलस्वरूप कुछ कस्बों और नगरों की परस्पर दूरी भी कम होगी एवं असुविधाजनक मोड़ भी खत्म किए जाएंगे. निश्चित ही इन सबका प्रत्यक्ष लाभ नागरिकों को प्राप्त होगा.
यह भी पढ़ें-