Madhya Pradesh News: देश की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति (Newly Elected President) द्रौपदी मुर्मू (Draupdi Murmu) के निर्वाचन (Presidential Election) के दौरान हुई क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) को लेकर विपक्षी दल (Opposition Parties) भले ही, खासकर कांग्रेस (Congress) पार्टी चिंतित हो या इसके लिए मंथन कर रही हो, लेकिन बीजेपी (BJP) इस मामले में गदगद नजर आ रही है. नगरीय निकाय (MP Nagariy Nikay Election 2022) और पंचायतों (MP Panchayat Election 2022) के चुनाव नतीजों की समीक्षा के लिए जबलपुर (Jabalpur) पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) ने क्रॉस वोटिंग पर गर्व जताया.
प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि मध्य प्रदेश के लगभग 20 विधायकों और देश भर के विपक्षी दलों के 127 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में अपना वोट डाला और उनके प्रति अपना समर्थन जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं और अब तक के इतिहास में जनजाति वर्ग से कोई भी राष्ट्रपति पद पर आसीन नहीं हुआ है, लेकिन यह एनडीए के लिए सौभाग्य रहा कि जनजाति समुदाय से आने वाली द्रौपदी मुर्मू को देश का राष्ट्रपति बनाया गया है.
यह भी पढ़ें- National Film Awards 2020: नेशनल फिल्म पुरस्करों का एलान, मध्य प्रदेश को मिला मोस्ट फ्रेंडली फिल्म स्टेट का अवॉर्ड
महापौर चुनाव में हार पर मंत्री गोपाल भार्गव ने यह कहा
प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव से महापौर चुनाव में मिली हार पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हार-जीत को लेकर कई फैक्टर होते हैं, जो भी कारण हैं, उन्हीं को ढूंढने के लिए उनका जबलपुर आगमन हुआ है. महापौर पद के प्रत्याशी की हार पर संगठन के तमाम पदाधिकारी मंथन करेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया में हाल में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के बीच शुरू हुई तू-तू मैं-मैं को लेकर कहा कि संगठन इस मामले में बेहद गंभीर है. प्रभारी मंत्री भार्गव ने कहा, ''हम तमाम समीकरणों को समग्र रूप से देखेंगे और उसके बाद मंथन करेंगे कि आखिर क्या कमी रह गई लेकिन सोशल मीडिया में बयानबाजी और टिप्पणी स्वस्थ्य होनी चाहिए. अगर वह इस दायरे से बाहर है तो पार्टी जरूर विचार करेगी.''
यह भी पढ़ें- Sehore News: सीहोर में स्वास्थ्य विभाग चला रहा है 'दस्तक अभियान', इन बच्चों को चढ़ाया गया ब्लड