MP Panchayat Election 2022: भतीजे को जिताने के लिए पसीना बहा रहे हैं कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, परिवार के इतने सदस्य जीत हैं निर्विरोध
Sagar News: सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरा सिंह राजपूत जिला पंचायत का चुनाव निर्विरोध जीत चुके हैं. समूचे प्रदेश में सिर्फ हीरासिंह ही जिला पंचायत का निर्विरोध चुनाव जीते हैं.

सागर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. मंत्रियों के परिजन चुनाव मैदान में हैं. पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election 2022) के पहले चरण में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बेटे सहित कई दिग्गज नेताओं के परिजनों की हार से आने वाले दो चरणों के चुनावों में नतीजों को लेकर कद्दावर नेता सतर्क हैं. अब वो पूरी ताकत से चुनाव लड़ रहे हैं. प्रदेश के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत (Govind Singh Rajpoot) के भतीजे अरविंद सिंह राजपूत सागर के वार्ड नंबर 5 से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे हैं. भतीजे को जिताने के लिए गोविंद सिंह धुंआधार प्रचार कर रहे हैं. वो सड़कों पर जनसंपर्क के साथ ही छोटी सभाएं और बैठक भी कर रहे हैं.
परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी में जिला पंचायत का वार्ड आता है. जहां से अरविंद सिंह चुनाव मैदान में हैं. मंत्री राजपूत के अनुसार क्षेत्र की जनता विकास कराने वाले को चुन रही है. अरविंद सिंह लगातार इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थक है परिवार
सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरा सिंह राजपूत जिला पंचायत का चुनाव निर्विरोध जीत चुके हैं. समूचे प्रदेश में सिर्फ हीरासिंह ही जिला पंचायत का निर्विरोध चुनाव जीते हैं. मंत्री गोविंद राजपूत का परिवार पूरी ताकत से पंचायत चुनाव में दखल बना रहा है. मंत्री की भतीजी बहु साधना नीतू सिंह राजपूत सुरखी विधानसभा क्षेत्र की राहतगढ़ जनपद के वार्ड क्रमांक 17 से निर्विरोध चुनाव जीत चुकी हैं. साधना नीतू सिंह जिला पंचायत प्रत्याशी अरविंद सिंह की पत्नी हैं. अरविंद सिंह के पिता और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बड़े भाई गुलाब सिंह राजपूत राहतगढ़ जनपद के अध्यक्ष रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें
Jabalpur News: ये मामूली आम नहीं है! जबलपुर में उगने वाले इस आम की कीमत ढाई लाख रुपये प्रति किलो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

