खरगोन: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के कैबिनेट मंत्री और खरगोन (Khargone) के प्रभारी मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) की सहृदयता गरीब और दंगा पीड़ित परिवार की एक बेटी लक्ष्मी के हाथ पीले कर ससुराल भेजने की वजह बन रही है. बड़े भाई की भूमिका निभाने जा रहे मंत्री कमल पटेल लक्ष्मी की शादी का खर्चा उठाएंगे. इस बात का आश्वाशन वीडियो कॉलिंग करने वाली युवती लक्ष्मी को कमल पटेल ने दिया है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि लक्ष्मी मुछाल का घर खरगोन में हुए दंगों में संजय नगर में हुई आगजनी और पथराव का शिकार हो गया था. उसकी 14 अप्रैल को शादी तय थी. लेकिन घर का और दहेज के लिए जमा किया गया सारा सामान दंगाइयों ने लूट लिया. वहीं इस घटना के बाद लगे कर्फ्यू के भी कारण शादी नहीं हो पाई.
दंगा प्रभावित इलाके के दौरे के दौरान मंत्री कमल पटेल ने लक्ष्मी मुछाल को आश्वस्त कर 20 हजार की मदद की थी. शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री और खरगोन के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने अब कहा है कि मुछाल परिवार में होने वाली शादी और शहनाई का सारा खर्च वो उठाएंगे.
क्या कहना है कमल पटेल
गुरुवार को कृषि मंत्री पटेल गुजरात के दौरे पर थे. इस दौरान बड़ोदरा में उनके पास उनके मोबाइल पर मुछाल परिवार की बेटी लक्ष्मी मुछाल का वीडियो कॉल आया. लक्ष्मी ने उन्हें बताया कि भाई साहब मुझे पता लगा आप गुजरात में है. मेरी बारात भी गुजरात से आने वाली है. 20 मई को मेरी शादी है. लेकिन हमारा सब कुछ दंगाइयों ने लूट लिया. अब मेरी शादी कैसे होगी. इस पर मंत्री पटेल ने बिटिया को भरोसा देते हुए कहा कि मैं आपका बड़ा भाई हूं. आप चिंता मत करो. आपकी शादी का सारा खर्चा मैं उठाऊंगा. इसके बाद मंत्री पटेल ने परिवार के सदस्यों से चर्चा की और कहा कि आप शादी की तैयारी करो. मैं 6 मई को खरगोन आ रहा हूँ. हम सब मिलकर धूमधाम से लक्ष्मी की शादी करेंगे.
यह भी पढ़ें
MP News: रायसेन जिले में भीषण सड़क हादसा, किशोरी समते 5 लोगों की मौत, इस वजह से हुआ हादसा