MP News: बाढ़ और बारिश से स्वास्थ्य क्षेत्र पर पड़ा असर, नेत्रदान सहित इन अभियानों की तारीख बढ़ी आगे
मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से स्वास्थ्य विभाग के अभियान पर असर पड़ा है. जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग ने अब अभियान को 12 सितंबर तक बढ़ा दिया है.
Bhopal News: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण स्वास्थ्य विभाग के अभियानों पर असर पड़ा है. लगातार हो रही बारिश के कारण अभियान को आगे बढ़ा दिया गया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलने वाले डीपीटी और टी डी अभियान को 12 सितंबर तक आगे बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा अभियान भी 8 सितंबर तक चलाया जा रहा है. जिसे सफल बनाना के लिए स्वास्थ विभाग पूरी तरह से लगा हुआ है.
12 सितंबर तक अभियान को बढ़ाया गया
मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालिक प्रियंका दास ने बताया कि मध्य प्रदेश में डीपीटी/ टीडी अभियान को 31 अगस्त तक संचालित करने के निर्देश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से आए थे. मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण अनेक जिलों में अभियान को समय सीमा में लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हुई है. इसी को दृष्टिगत रखते हुए अभियान को 12 सितंबर तक आगे बढ़ा दिया गया है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से भी निर्देश प्राप्त हुए थे. प्रियंका दास ने बताया कि अब अभियान 12 सितंबर तक चला जाएगा. 4 और 11 सितंबर को अवकाश रहेगा. 7 सितंबर को कोरोना टीकाकरण अभियान संचालित किया जाएगा. जिसके कारण डीपीटी/ टी डी अभियान का अवकाश रहेगा. इसके अलावा नियमित टीकाकरण 2,6, 9 सितंबर को होगा.
राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 8 सितंबर तक
नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है. यह अभियान 8 सितंबर तक जारी रहेगा लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार अभियान चलाता है. बाढ़ की वजह से राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा अभियान भी फीका रहा है. जिसको सफल बनाना की कोशिश की जा रही है.
सोशल मीडिया पर दोस्त बनी लड़की निकली किन्नर, घर बुलाने पर चौंका युवक, विवाद में कर दी हत्या