Madhya Pradesh News: चुनाव के दंगल में चुनाव जीतने के लिए प्रत्यशियों को अक्सर तमाम हथकंडे अपनाते हुए देखा-सुना जाता है, लेकिन अजब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चुनावी दंगल से एक गजब मामला इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है. चौंकाने वाला यह मामला भिंड (Bhind) जिले का है. यहां जनपद चुनाव में जनपद सदस्य पद के एक प्रत्याशी का जनसम्पर्क के दौरान एक दबंग ने बंधक बनाकर मारपीट की और शराब के लिए पैसों की मांग करने लगा. परिजनों की शिकायत पर  पुलिस ने मामला दर्ज किया है.   


क्या है पूरा मामला
भिंड के भरौली थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला आया है. इसमें मेहगांव जनपद के वार्ड नंबर 20 से भरौली जनपद सदस्य पद प्रत्याशी रामबरण सिंह कुशवाहा चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वे लगातार जनसंपर्क कर घर-घर जाकर जनता से अपने लिए वोट मांग रहे थे. 


MP Urban Body Election 2022: मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी, 13 हजार से अधिक बूथों पर कल होगा मतदान


बंधक बनाकर प्रत्याशी को पीटा
जनसम्पर्क के दौरान रविवार को उनके क्षेत्र में रहने वाले याम सिंह उर्फ बड़ेलला ने रामबरण सिंह कुशवाहा को स्वागत के लिए पहले तो घर के अंदर बुलाया और फिर उन्हें बंधक बनाकर लात-घूसों और डंडों से पिटाई कर दी और साथ ही प्रत्याशी का मोबाइल फोन तक तोड़ दिया. बड़ेलला ने कुशवाहा से शराब के लिए पैसों कि मांग की.


मामला दर्ज
जनसम्पर्क के दौरान याम सिंह उर्फ बड़ेलला के घर वोट मांगने गए रामबरण सिंह कुशवाहा जब काफी समय बाद भी बाहर नहीं आए तो उनके कार्यकर्ताओं को शक हुआ. उन्होंने इस पूरे मामले की जानकरी प्रत्याशी के परिजनों को दी. इसके बाद इसकी शिकायत थाना भारौली पुलिस को की गई. थाना भारौली पुलिस के मुताबिक  शिकायत के आधार पर आरोपी याम सिंह उर्फ बड़ेलला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.


MP Electricity Bill News : मध्य प्रदेश के लोगों को लगेगा महंगी बिजली का झटका, 10 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा FCA