MP News: कुंए में गिरी कार, दो बेटों समेत शिक्षक की मौत, एसडीआरएफ की मदद से निकाली गई कार और शव
MP News : मोतीनगर के थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया कि देर रात करीब 11:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गोविंदनगर इलाके के एक कुएं में कार गिर गई है.
![MP News: कुंए में गिरी कार, दो बेटों समेत शिक्षक की मौत, एसडीआरएफ की मदद से निकाली गई कार और शव MP News Car Fell in Well Teacher and his two sons died ANN MP News: कुंए में गिरी कार, दो बेटों समेत शिक्षक की मौत, एसडीआरएफ की मदद से निकाली गई कार और शव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/16/da03ea116660b606c5deb2002a9cf9b8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सागर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) में एक अनियंत्रित कार (Car) कुएं में समा गई. इस हादसे में एक शिक्षक (Teacher) और उसके दो बेटों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने एसडीआरएफ (SDRF) को मौके पर बुलाया. एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद कार और शवों को कुंए से बाहर निकाला.
कहां और कब हुआ हादसा
मोती नगर थाना क्षेत्र के गोविंदनगर इलाके में एक भीषण हादसा सामने आया है. एक कार में सवार पिता और दो पुत्रों की गहरे कुएं में गिर जाने से मौत हो गई. यह हादसा शुक्रवार देर रात हुआ. शासकीय शिक्षक 45 साल के हिमांशु तिवारी अपने दो 2 बेटों 7 साल के बिट्टू और 4 साल के ध्रुव के साथ कार से कहीं जा रहे थे. उनकी कार बिना मुंडेर के कुंए में गिर गई.
मोतीनगर के थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया कि देर रात करीब 11:30 बजे मोती नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के गोविंदनगर इलाके के एक कुएं में कार गिर गई है. इसमें 3 लोग सवार थे. मौके पर जाकर देखा, तो आसपास काफी अंधेरा था. कुआं भी काफी गहरा था. कार रिवर्स करते समय खुले हुए कुएं में जा गिरी थी. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.
कैसे चलाया गया बचाव अभियान
पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला. इससे पहले ही कार में सवार तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी. ध्रुव का शव कुएं में ही रह गया था. उसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने तीनों शवों जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हिमांशु तिवारी राहतगढ़ के पास शिकारपुर शासकीय स्कूल में पदस्थ थे. वो अपने परिवार के साथ सागर के गोविंदनगर इलाके में रहते थे.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)