MP News: जबलपुर में कार सवार महिलाओं ने चुराए फुटपाथ पर लगे पौधे, वीडियो वायरल
MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर के कटंगा क्रासिंग चौराहे पर पौधे चुराने का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कार सवार दो महिलाएं पौधे चुराती नजर आ रही है.
जबलपुर: शहर की खूबसूरती के लिए फुटपाथ पर लगाए गए सुंदर और मनमोहक फूलों के पौधे चुराने का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. हैरानी वाली बात ये है कि पौधो की चोरी कार से पहुंची संभ्रांत घर की दो महिलाओं द्वारा की जा रही है. रात के अंधेरे में हुई इस घटना के बाद अब जबलपुर नगर निगम सीसीटीवी फुटेज से महिलाओं की पहचान करने की कोशिश कर रहा है.
कटंगा क्रासिंग चौराहे का किया जा रहा है सौंदर्यीकरण
बता दें कि जबलपुर के कटंगा क्रासिंग चौराहे को स्मार्ट सिटी योजना के तहत विकसित किया जा रहा है. इसी के चलते कुछ दिनों पहले चौराहे में फुटपाथ का निर्माण करते हुए वहां आर्कषक और खूबसूरत पौधे लगाए गए थे. लेकिन लोगों की चोर प्रवृत्ति चौराहे को विकसित होने के पहले ही उजाड़ने में जुट गई हैय इसका जीता जागता उदाहरण वायरल हो रहा एक वीडियो है जिसमें कार सवार दो महिलाएं फुटपाथ की क्यारियों में लगे पौधों को उखाड़ कर ले जाती हुई नजर आ रही है.
रात के अंधेरे में कार सवार महिलाओं ने चुराए पौधे
रात के अंधेरे में जब सड़क पर ट्रैफिक बेहद कम था, तब ये महिलाएं बहुत ही चालाकी से चौराहे के पहले ही कार से उतर जाती है. इसके बाद कार चौराहा क्रॉस करके आगे जाकर रुक जाती है.इसके बाद पीछे से आ रही दो महिलाओं में से एक जल्दी से पेड़ उखाड़ कर आगे खड़ी कार में बैठ जाती है. इसके बाद कार रफूचक्कर हो जाती है.
पूरा घटना क्रम चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद
यह पूरा घटना क्रम चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. कार में जो नंबर प्लेट लगी है, उसमें एमपी 48 सी 4520 क्रमांक लिखा हुआ है. इसके हिसाब से उक्त कार बैतूल की होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है लेकिन नगर निगम के संभागीय अधिकारी शैलेश मिश्रा के मुताबिक महिलाओं के पहचान की कोशिश की जा रही है. बहरहाल सोशल मीडिया पर बड़े घर की महिलाओं की चोरी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़े