MP News: प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में कांग्रेस विधायक पर केस दर्ज, ये है पूरा मामला
Madhya Pradesh News: कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर शोर-शराबा रोकने के लिए कुछ शब्द कहे थे.
Congress MLA on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मध्य प्रदेश के विदिशा में एक कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव पर एक जुलाई को यहां एक टीवी चैनल की बहस के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समर्थकों द्वारा 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने के दौरान अशोभनीय शब्दों के इस्तेमाल का आरोप है.
'महिलाओं की मौजदूगी में की अभद्र टिप्पणी'
कोतवाली थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने कहा, "बीजेपी पदाधिकारी पंकज पांडे की शिकायत पर भार्गव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 294 (अश्लील कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है." बीजेपी मंडल अध्यक्ष पांडे ने कहा कि भार्गव ने महिलाओं की उपस्थिति में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.
कांग्रेस नेता ने आरोपों को किया खारिज
वहीं शशांक भार्गव ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर शोर-शराबा रोकने के लिए कुछ शब्द कहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कुछ भी नहीं कहने के बावजूद वह मीडिया के जरिए उनसे माफी मांग रहे हैं.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने घेरा
वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कांग्रेस विधायक पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने कहा है कि कमलनाथ अपने विधायक की इस अभद्रता के लिए प्रधानमंत्री और जनता दोनों से मांफी मांगें. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अपने टि्वटर अकाउंट से लिखा है,"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता से हताश कांग्रेसी आए दिन उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं.''
वहीं इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को माधवगंज में भार्गव का पुतला फूंका. इसके साथ ही सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर उनके खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन दिया था.
ये भी पढ़ें