इंदौर के चंदन नगर में एक मौलाना का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में अब बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. आज बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार चंदन नगर थाने पर पहुंचे और थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया. जिनके साथ सफाई कर्मी भी मौजूद थे. आपको बता दें कि आज चंदन नगर के वार्ड 15 में सफाई नहीं हुई है और सफाईकर्मी मौलाना के बयान का विरोध कर रहे हैं. थाने पर पहुंचे महेश परमार ने मौलाना के बयान का विरोध दर्ज करवातें हुए अपनी बात रखी और थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया.


महापौर ने क्या दोहराया ?
इधर इस मामले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें वे अपनी बात को एक. बार फिर से दोहराते नजर आ रहे हैं. कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित एक कार्यक्रम में महापौर ने फिर से इस बात को दोहराया कि यदि उनको क्षेत्र से 7 दिन कचरा नहीं उठे तो उन्हें समझ आएगा कि नगर निगम के कर्मचारी शहर को साफ रखने में कितना बड़ा योगदान देते हैं.


ऐसे में कर्मचारियों के हितों की रक्षा करना नगर निगम का पहला दायित्व है और वह इसे पूरा करता रहेगा. महापौर ने दोहराया कि अगर 7 दिन उनके घर से कचरा न उठे तो उनको समझ में आ जाएगा कि नगर निगम के कर्मचारी क्या काम करते हैं. ऐसे लोगों के सबक सीखाना बहुत जरूरी है. इसलिए तुरंत आज हमने उनके खिलाफ़ एफआइआर भी कराई है. उसके पहले भी जब कर्बला में घटना हुई तो एफआईआर करवाई थी. इसलिए महत्वपूर्ण है कि कर्मचारी, अधिकारी और जनप्रतिनिधि इनका सामंजस्य बना रहे. 


इस मामले में इंदौर के विधानसभा 4 की विधायक और पूर्व महापौर मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ का वीडियो भी वायरल हो रहा है. एकलव्य गौड़ ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि हिंदू समाज पर लगातार हमले हो रहे हैं और इन हमलों को अब सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आगे से इस तरह की कोई भी घटना हुई तो हिंदू समाज चुप नहीं बैठेगा.


ये भी पढ़ें: Indore News: हेट स्पीच देने वाले मौलाना पर FIR दर्ज होते ही यूटर्न, वीडियो जारी कर मांगी माफी, जानें क्या कहा?