Ujjain News: सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में दिखा महामारी का असर, छात्रों को करना पड़ रहा है इस परेशानी का सामना
CBSE Class 12th Students of Ujjain: क्लास 12वीं के सीबीएसई के छात्र कोरोना के कारण स्कूल बंद रहने से परीक्षाओं के दौरान इस समस्या का सामना कर रहे हैं.
CBSE Board Class 12th Students Facing This Problem In Exams 2022: सीबीएसई (CBSE) की हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं (CBSE Class 12th Exams 2022) सोमवार से शुरू हो गई हैं. स्टूडेंट्स ने इस बात को माना कि कोरोना और लॉकडाउन के कारण स्कूल नहीं खुले और इस दौरान उनकी लिखने की क्षमता पहले से काफी कम हो गई है. इसके चलते उन्हें परीक्षा में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि अप्रैल में होने वाली सीबीएसई की परीक्षा इस बार मई से शुरू होकर जून तक चलेंगी. परीक्षा के पहला पेपर हिंदी का था. छात्रों के मुताबिक पेपर काफी सरल था लेकिन समय की कमी महसूस हुई.
क्या कहना है स्टूडेंट्स का -
12वीं के छात्र अक्षत के मुताबिक कोरोना की वजह से स्कूल नहीं लगे हैं जिसके कारण उनकी लिखने की क्षमता पहले से काफी कम हो गई है. छात्रा वंशिका के मुताबिक लिखने की क्षमता कम होने की वजह से 2 घंटे का समय कम पड़ा. अब आने वाले प्रश्न पत्र के लिए लिखने की लगातार प्रैक्टिस करनी पड़ेगी. छात्रों के मुताबिक कोरोना के कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इस बार प्रश्न पत्र भले ही सरल आ रहे हों, मगर उन्हें हल करने में दिक्कत आ रही है.
दूसरे एंट्रेंस एग्जामिनेशन भी हो रहे हैं लेट -
सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम लेट होने की वजह से पीईटी, पीएमटी सहित अन्य प्रोफेशनल परीक्षाएं भी लेट हो रही हैं. आमतौर पर यह परीक्षाएं मई के महीने में हो जाती थी लेकिन इस बार ये एग्जाम जून या जुलाई महीने में आयोजित किए जा सकते हैं.
जुलाई में आ सकते हैं रिजल्ट -
सामान्य तौर पर जुलाई के महीने में कॉलेज में प्रवेश शुरू हो जाता है लेकिन इस बार बोर्ड की परीक्षाएं देरी से होने की वजह से जुलाई महीने में परीक्षा परिणाम आने की संभावना है. ऐसे में कॉलेज में प्रवेश को लेकर भी स्टूडेंट्स को थोड़ी दिक्कत उठानी पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: