भोपाल: राजधानी भोपाल में नगरीय निकाय चुनाव में इस्तेमाल की गईं 2160 ईवीएम पुरानी जेल के स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं. जहां पर उनकी सुरक्षा के लिए कई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा पुलिस जवान और अन्य सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है. कांग्रेस ने भी अपने कार्यकर्ताओं को यहां पर तैनात कर रखा है, ताकि ईवीएम में कोई गड़बड़ी न की जा सके. इस बीच बारिश के चलते आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट से स्ट्रांग रूम के एडाप्टरों में खराबी आ गई थी. इससे सीसीटीवी कैमरे कुछ देर के लिए बंद हो गए थे.


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा


इस बात की जानकारी होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने नेताओं को दी. पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल ने भोपाल के कलेक्टर अविनाश लावनिया से चर्चा की. इसके बाद कलेक्टर अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और खराब हुए एडाप्टरों को बदलवाकर सीसीटीवी कैमरों को फिर से चालू करवाया.


कलेक्टर ने दी यह जानकारी


इसके बावजूद कांग्रेस नेता इस बात पर आसमान उठाए हुए हैं. कई कांग्रेसी नेताओं का आरोप है कि सीसीटीवी कैमरे दो-तीन घंटे तक बंद रहे. जबकि अधिकारियों का कहना है कि कुछ मिनट के अंदर ही समस्या का समाधान कर लिया गया था. अब आसमानी बिजली के चलते एडाप्टर शार्ट होने की घटना ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक नया मुद्दा दे दिया है. उन्होंने इस बात को लेकर कई घंटों तक प्रदर्शन भी किया और व्यवस्था को दुरुस्त बनाने की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस प्रकार की गड़बड़ियां जानबूझकर भी की जा सकती हैं. जिसके द्वारा ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा सके वही जिला कलेक्टर का कहना है कि मात्र 20 मिनट के अंदर ही समस्या को सुधार लिया गया था इसमें कोई भी गड़बड़ी की संभावना ही नहीं है.


यह भी पढ़ें


MP Rains: देवास के खातेगांव में 24 घंटे में 270 एमएम बारिश, यहां जानिए आपके यहां कितनी हुई बरसात


Sagar News: हैंडपंप का दूषित पानी पीने से 60 से अधिक लोग बीमार, 25 की हालत गंभीर, स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है जागरूक