Coronavirus: मध्य प्रदेश सरकार को 5 लाख वैक्सीन भेजेगा केंद्र, इस तारीख से दोबारा शुरू होगा टीकाकरण
Bhopal News: स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर के 98.5 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं पर प्रिकॉशन डोज सिर्फ 30 प्रतिशत ने ही लगवाई है.
MP News: चीन में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. इस महामारी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार सख्त दिखाई दे रही है. भारत सरकार के निर्देश के बाद से कई राज्यों में कोरोना (Coronavirus) को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है. नए वेरिएंट बीएफ-7 के आने के बाद से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार भी सख्त है. इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार लोगों को कोरोना से बचने के लिए सतर्कता डोज कोविशील्ड लगाने के लिए लगातार जन जागरूकता अभियान चला रही है.
5 जनवरी से दोबारा शुरू होगा टीकाकरण अभियान
वैक्सीनेशन के दौरान हाल ही में प्रदेश में वैक्सीन खत्म हो गई थी, लेकिन अच्छी खबर ये है कि अब केंद्र सरकार मध्य प्रदेश सरकार को 5 लाख कोविशील्ड वैक्सीन भेज रही है, जो 5 जनवरी से लगना शुरू हो जाएगी. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संतोश शुक्ला ने बातचीत में बताया कि 5 जनवरी तक राज्य में वैक्सीन आ जाएगी, इसलिए अब किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी भी बहुत से लोग कोरोना की पहली और दूसरी डोज लेने के लिए आ रहे हैं.
कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार की तैयारी पूरी
प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर के 98.5 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं पर प्रिकॉशन डोज सिर्फ 30 प्रतिशत ने ही लगवाई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोवैक्सीन की एक लाख 40 हजार डोज उपलब्ध हैं. प्रदेश सरकार के मुताबिक राज्य में कोरोना से निपटने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. मॉकड्रिल और अस्पतालों में व्यवस्था दुरस्त कर ली गई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में कोरोना के मामले फिलहाल शून्य के बराबर हैं लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग कोई ढिलाई नहीं देना चाहता. जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें वैक्सीन लगवाना स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता है. राज्य में 5 जनवरी से दोबारा टीकाकरण शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Jabalpur News: एमपी के पूर्व मंत्री को भ्रष्टाचार के मामले में तीन साल की जेल, जानें क्या था मामला