Jabalpur News: खदानों में काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को 25 हजार तक की छत्रवृत्ति (Scholarship) दी जाती है. यह योजना भारत सरकार (Indian government) की है. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई है. एनएसपी पोर्टल पर श्रमिकों के बच्चे आवेदन कर छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं. शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना (Education Promotion Award Scheme) के अंतर्गत छात्रवृत्ति दी जा रही है. इस योजना में कक्षा एक से 12वीं के साथ स्नातक और उच्च शिक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें शिक्षा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.


नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर कर सकते हैं आवेदन
केंद्रीय उप कल्याण आयुक्त, श्रम और रोजगार मंत्रालय, श्रम कल्याण संगठन जबलपुर ने बताया कि जिले की बीडी, चूना पत्थर, डोलोमाइट, लौह, मैग्नीज, और क्रोम अयस्क खदान के श्रमिकों के वे बच्चे जो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे हैं और उन्हें नेशनल स्कॉलरशिप दी जाती है. वह बच्चे नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) पर ऑनलाइन आवेदन कर छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर थी, लेकिन बच्चों की सुविधा के लिए आवेदन करने की तिथि को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.


दरअसल, केंद्र सरकार ने बीड़ी, चूना पत्थर, डोलोमाइट, लौह, मैग्नीज, क्रोम अयस्क खदान श्रमिकों के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत पुत्र-पुत्रियों को वित्तीय सहायता योजना में कक्षा एक से उच्च शिक्षा ग्रहण करने पर छात्रवृत्ति और ड्रेस के लिए एक हजार से अधिकतम 25 हजार रुपये तक की राशि स्वीकृत की है.


कैसे करें आवेदन



  • योजना का लाभ लेने के लिए पात्र छात्र-छात्रा एनएसपी पोर्टल https://scholarships.gov.in पर निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं.

  • आवेदन करने के बाद आवेदन-कर्ता की जिम्मेदारी होगी कि वे स्वयं अध्ययनरत शिक्षण संस्थान में संपर्क कर आवेदन को ऑनलाइन सत्यापन कराएंगे.

  • निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों और संस्थाओं द्वारा सत्यापित नहीं किए गए आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा.

  • ऑनलाइन आवेदन करने संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए ईमेल wcjab@mp.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है.


Ujjain News: एक्टर सोनू सूद ने लिया भगवान महाकाल का आशीर्वाद,महाकालेश्वर मंदिर में पंचामृत पूजन किया