उज्जैन: धार्मिक नगरी उज्जैन में चड्ढी बनियान गिरोह ने आतंक मचा रखा है. इस गैंग के बदमाश एक ही कॉलोनी में दर्जन मकानों के ताले चटका दिए. इन घरों से बदमाश लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवर और अन्य सामान ले जाने में कामयाब हुए.बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इन फुटेज में बदमाश चड्ढी-बनियान पहने और चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. जिस तरह से बदमाशों ने घरों के ताले तोड़े, उससे लगता है कि उन्होंने घरों की रेकी पहले ही कर रखी थी. पुलिस अब इन बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है. 


कहां और कैसे हुई वारदात


उज्जैन की नानाखेड़ा थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 30-31 जुलाई की दरमियानी रात 5 बदमाशों ने वृंदावन कॉलोनी के एक दर्जन मकानों के ताले चटका दिए. बदमाश यहां से सोने चांदी के जेवर नकदी सहित लाखों रुपये का माल उड़ा कर ले गए हैं. इस मामले की शिकायत वैभव चतुर्वेदी, महेश कुमार, अमिता देवी आदि की ओर से दर्ज कराई गई है. उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मुताबिक इस मामले में सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इसमें पांच बदमाश दिखाई दे रहे हैं. सभी बदमाशों ने चड्डी-बनियान और चेहरे पर मास्क पहन रखा है. एक आरोपी की शक्ल साफ दिखाई दे रही है. इस आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. 




पूरी तैयारी से आए थे बदमाश


बदमाशों ने हाथ में उजाले रखे थे. इसके अलावा साथ में माल ले जाने की तैयारी भी पूरी कर के आए थे. संभवतः आरोपियों ने मकानों की रेकी कर ली थी. बताया जाता है कि मकान पर ताले लटके हुए थे. इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया. उन्होंने चेहरा छुपाने के लिए मुंह पर मास्क भी लगा रखा था. एक बदमाश ने माथे पर साफा लपेट रखा था. 


यह भी पढ़ें


LPG Cylinder Price: 1अगस्त को कमर्शियल LPG के दाम हुए कम, जानिए दिल्ली से मुंबई और पटना तक कितना सस्ता हुआ आज सिलेंडर


Indore Crime News: इंदौर में नशा करने के लिए चोरी और लूट को देते थे अंजाम, पुलिस ने निकाला चोरों का जुलूस