Indore News: सरकारी अस्पताल में मृतक युवती के गहने चोरी, परिजनों ने पुलिस पर लगाया यह आरोप
मध्य प्रदेश के इंदौर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद महिला के शव को एम.वाय. अस्पताल की मर्च्युरी में ले जाया गया तो वहां किसी ने महिला की लाश से मंगलसूत्र गायब कर दिया.
![Indore News: सरकारी अस्पताल में मृतक युवती के गहने चोरी, परिजनों ने पुलिस पर लगाया यह आरोप MP News Chain snatching from dead body of woman M.Y. hospital in Indore ANN Indore News: सरकारी अस्पताल में मृतक युवती के गहने चोरी, परिजनों ने पुलिस पर लगाया यह आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/07/3ea5cf3efcea56b8b97b585aea12d25f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र बरगदी में रहने वाली युवती की मौत संदिग्ध हालातो में हो गई. दरअसल, शुक्रवार को अचानक जब युवती को घबराहट और उल्टी की शिकायत होने लगी तो उसके पति नितेश द्वारा उसे बाणगंगा क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां से छाया को गंभीर हालत में इलाज के लिए एम.वाय. अस्पताल भेज दिया गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने छाया को मृत घोषित कर दिया.
मृतक महिला के गले में था मंगलसूत्र सहित चांदी के अन्य आभूषण
जिसके बाद नियमों के हिसाब से संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम.वाय. अस्पताल की मर्च्युरी में भेज दिया गया. जिस वक्त महिला को उसका पति मर्च्युरी में छोड़कर आया था उस वक्त महिला के गले मे मंगलसूत्र सहित चांदी के अन्य आभूषण होने की जानकारी सामने आई है. हालांकि, मर्च्युरी भवन में सुरक्षा और सतर्कता की दृष्टि से कई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है.
चोर का नहीं लग पाया है पता
संदिग्ध मौत के बाद महिला के पति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को बचाने के लिए पूरे प्रयास किए लेकिन एम.वाय. अस्पताल में घबराहट और उल्टी के चलते उसकी मौत हो गई. मूलतः कुसमानिया के रहने वाले नितेश ने बताया कि उसकी पत्नी के गले से मंगलसूत्र चोरी हो गया है और चोर का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. बाणगंगा पुलिस को इस मामले पर ध्यान नहीं दे रही हैं कि शव के गले से मंगलसूत्र की स्नेचिंग हुई है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
बाणगंगा थाने के जांच अधिकारी राजेश साहनी की माने तो आगे की कार्रवाई के लिए महिला के पति को शिकायत करनी पड़ेगी. चूंकि चोरी की घटना एम.वाय. अस्पताल की है. लिहाजा मृतक महिला के पति नितेश को थाना संयोगितागंज में रिपोर्ट दर्ज करानी होगी. फिलहाल हमारे द्वारा महिला की संदिग्ध मौत के मामले में मर्ग क़ायम कर जांच शुरू कर दी है. बता दे कि यह पहला मामला नहीं है जब प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल एम.वाय. में ऐसी वारदात के सवाल उठे हो. फिलहाल ताजा मामले को लेकर अस्पताल की व्यवस्थाओं पर फिर से सवाल उठ खड़े हुए है.
यह भी पढ़ें-
Bhopal News: बिजली उपभोक्ताओं को फर्जी कॉल या SMS कर ठगी कर रहे साइबर अपराधी, शिकायत दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)