Jabalpur News: रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन की समय-सारणी में आंशिक संशोधन किया गया है. यह ट्रेन 5 अक्टूबर से नई समय सारिणी के अनुसार चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के रानी कमलापति स्टेशन से प्रस्थान कर नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर अगरतला जाती है.


सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक रेल प्रशासन द्वारा सुगम ट्रेन परिचालन के लिए 05 अक्टूबर से गाड़ी संख्या 01665 और 01666 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के नवगछिया-अगरतला स्टेशन के मध्य की समय-सारणी में आंशिक संशोधन किया गया है.


गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से 15:30 बजे प्रस्थान कर निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलते हुए अगले दिन 14:46 बजे नवगछिया स्टेशन पहुँचकर, 14:48 बजे नवगछिया से प्रस्थान कर, 16:40 बजे कटिहार से, 17:57 बजे किशनगंज से, 19:40 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से, 21:30 बजे न्यू कूचविहार से, 23:48 बजे न्यू बोंगईगाँव से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 01:48 बजे रंगिया से, 03:35 बजे गुवाहाटी से, 05:07 बजे चापरमुख से, 09:26 बजे न्यू हाफलांग से,12:15 बजे बदरपुर से,12:55 बजे न्यू करीमगंज से,14:35 बजे धर्मनगर से,15:22 बजे कुमार घाट से,16:22 बजे अम्बासा से,17:12 बजे तेलियामुरा से प्रस्थान कर, 18:55 बजे अगरतला स्टेशन पहुंचेगी.


इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल, अगरतला स्टेशन से 17:20 बजे प्रस्थान कर 17:58 बजे तेलियामुरा से, 18:36 बजे अम्बासा से, 19:32 बजे कुमार घाट से, 20:13 बजे धर्मनगर से, 21:27 बजे न्यू करीमगंज से, 22:15 बजे बदरपुर से प्रस्थान कर, अगले दिन 00:27 बजे न्यू हाफलांग से, 05:22 बजे चापरमुख से, 07:20 बजे गुवाहाटी से, 08:25 बजे रंगिया से, 10:20 बजे न्यू बोंगईगाँव से, 11:50 बजे से न्यू कूच विहार से, 14:00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से, 15:15 बजे किशनगंज से, 17:05 बजे कटिहार से प्रस्थान कर, 18:15 बजे नवगछिया पहुँचकर, 18:17 बजे नवगछिया से प्रस्थान कर, निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलती हुई, तीसरे दिन 16:35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.


ये भी पढ़ें: MP News: 'बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट सामने आने के बाद बीजेपी को सांप सूंघ गया' इंदौर में बोले- रणदीप सिंह सुरजेवाला