Chhatarpur News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में मोबाइल फोन चोरी करने के शक में आठ साल के बच्चे को कुंए में लटकाने और गिराने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो क्लिप (Video Clip) भी सामने आई है जिसमें आरोपी शख्स लड़के को हाथ से पकड़कर कुएं में लटकाए दिखाई दे रहा है. ये शख्स बच्चे को कुएं में गिराने की धमकी भी दे रहा है. पुलिस (Chhatarpur Police) ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 


आठ साल के बच्चे को कुएं में लटकाया


पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को ये जानकारी देते हुए बताया कि घटना के वक्त वहां मौजूद 14 वर्षीय लड़के ने वीडियो शूट किया और पीड़ित लड़के के माता-पिता को इसकी सूचना दी. वीडियो शूट करने वाले लड़के ने आरोप लगाया कि उस पर मामले को उलझाने का आरोप लगाते हुए एक पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट भी की है. लड़के ने दावा किया कि पुलिस वाले ने उससे कहा कि अगर वीडियो शूट नहीं किया गया होता तो मामला सुलझ सकता था. हालांकि, लवकुश नगर थाना प्रभारी हेमंत नायक ने लड़के के दावे का खंडन किया. उन्होंने कहा कि राजपूत ने मोबाइल फोन चोरी के शक में आठ साल के बच्चे को कुएं में लटका दिया.


पुलिस ने दर्ज किया मामला 


पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूर अटकोहा गांव में रविवार को हुई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद आरोपी अजीत राजपूत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.


प्राथमिकी के अनुसार रविवार को जब पीड़ित की मां घर लौटी तो उसने अपने बेटे को लापता पाया और बाद में वीडियो बनाने वाले लड़के ने उसे घटना की जानकारी दी. 


ये भी पढ़ें- 


Vaishali Thakkar Case: भाई ने कहा- शादी की तैयारियों में जुटे थे हम, सारे अरमानों पर फिर गया पानी, न्याय दिलाए सरकार