Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार काबिज है, लेकिन प्रदेश में अपनी ही सरकार में बीजेपी के विधायक बेबस नजर आ रहे हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं बीती रात का है जब एक विधायक को मारपीट की एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने के चौखट पर पूरी रात धरने पर बैठना पड़ा. इतना ही नहीं धरने के दौरान विधायक और पुलिस अफसर में तीखी बहसबाजी भी होती रही.


पुलिस अफसर विधायक से कहते सुने जा रहे हैं कि आप झूठी शिकायत दर्ज करा रहे हैं. फिलहाल, पुलिस अफसर और विधायक के बहस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के लवकुश नगर थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


इस वीडियो में बीजेपी के विधायक थाने में ही धरने पर बैठे हैं. दरअसल, विधायक राजेश प्रजापति और पुलिस अफसर के बीच धरने के दौरान बहसबाजी भी हुई. पुलिस अफसर विधायक से कहते सुने जा रहे है कि आप झूठे मुकदमे दर्ज नहीं करा सकते. लवकुश नगर थाने में धरने पर बैठे बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति पूरी रात थाने की चौखट पर बेठे रहे. इस दौरान पुलिस अफसर ने कहा कि विधायक फर्जी मामला दर्ज करवाना चाह रहे हैं. बता दें कि मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज करवाने विधायक राजेश प्रजापति थाने पहुंचे थे. 


विधायक प्रद्युम्र सिंह का मिला साथ
इस दौरान पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की जिससे गुस्से में लाल हुए विधायक थाने की चौखट पर ही बैठ गए. इस बीच विधायक राजेश प्रजापति और पुलिस अफसर में जमकर बहसबाजी भी होती रही. बता दें कि अपने ही सरकार में अपनी ही मांग न सुने जाने पर चंदला विधायक और बड़ा मलहरा विधायक का हाई वोल्टेज ड्रामा पूरी रात चलता रहा. विधायक राजेश प्रजापति थाने में ही धरने पर बैठे रहे. हालांकि विधायक राजेश प्रजापति को बड़ा मलहरा से बीजेपी विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी का भी साथ मिला और वह थाने पहुंच गए.



ये भी पढ़ें


MP News: रेलवे ने बजरंग बली को भेजा नोटिस, अतिक्रमण हटाने का खर्चा वसूली की चेतावनी भी दी