MP News: छिंदवाड़ा में आंगनबाड़ी केंद्र की बड़ी लापरवाही, एक्सपायरी दवा खिलाने से 6 बच्चे बीमार
Expired Medicine Case: छिंदवाड़ा में आंगनबाड़ी केंद्र की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. बच्चों को फॉलिक एसिड की एक्सपायरी दवा खिला दी गई. दवा खाने से 6 बच्चे बीमार हो गए.
Expired Medicine Case in Chhindwara: छिंदवाड़ा में एक्सपायरी दवा खाने से छह बच्चे बीमार हो गए. बच्चों को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल लाया गया है. फिलहाल सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को खून और आयरन की कमी दूर करने के लिए फॉलिक एसिड की गोली दी जाती है. लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र के स्टाफ की लापरवाही से बच्चों को एक्सपायरी गोली खिला दी गई. दवा खाने के बाद बच्चे बीमार हो गए. शुरू में बच्चों को चिकित्सक के पास ले जाया गया. लेकिन गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल छिदवाड़ा रेफर कर दिया गया है. घटना मोठार गांव के सालीवाड़ा आंगनबाड़ी केंद्र की है.
आंगनबाड़ी प्रबंधन ने दी ये सफाई
आंगनबाड़ी प्रबंधन ने मामले में सफाई दी है. उसका कहना है कि 12 बच्चों को मीनू के अनुसार पोषण आहार दिया गया था. इसमें से सिर्फ 6 बच्चों की तबियत बिगड़ी है. हो सकता है, बच्चों ने घर पर कुछ खाया हो. जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर जे एम श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चे खतरे से बाहर हैं.
परिजन राजेश महेश बताते हैं सभी बच्चे सालीवाड़ा के रहने वाले हैं. रोज की तरह बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजा गया था. जानकारी मिली की बच्चों की तबीयत खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि दवा का डेट खत्म हो चुका था बावजूद इसके बच्चों को गोली बांटी गई. लिहाजा, लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.