छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में पुलिस के एक एएसआई (ASI) को रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. एएसआई पर लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने कार्रवाई की है. लोकायुक्त पुलिस की टीम होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट कार्यालय में एएसआई को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. एएसआई पर आरोप है कि उसने एक होमगार्ड सिपाही को नामांकन रद्द करने की धमकी दी थी. इसकेएवज में उसने रिश्वत की मांग की थी. होमगार्ड सिपाही ने मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस में की. लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया.


लोकायुक्त एसपी संजय साहू (Lokayukta SP Sanjay Sahu) ने कहा, ''छिंदवाड़ा के होमगार्ड सिपाही पंकज पवार (Pankaj Pawar) ने शिकायत दी थी कि वह दो साल से पदस्थापना पर उपस्थित नहीं हुआ था, जिसके कारण उसकी किट जमा करा ली गई थी. कुछ माह पूर्व अधिकारियों द्वारा उसे वापस काम पर रख लिया गया था लेकिन उसकी अनुपस्थिति वाले समय की बात करते हुए एएसआई प्रदीप कुमार शर्मा (ASI Pradeep Kumar Sharma) उससे 15 हजार रुपये बतौर रिश्वत की मांग कर रहा था. बिना रिश्वत के एएसआई प्रदीप कुमार शर्मा उसका रजिस्ट्रेशन नहीं कर रहा था.''


यह भी पढ़ें- Chhindwara News: छिंदवाड़ा में आसमान से बरसा कुदरत का कहर, बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, 3 बुरी तरह झुलसे


एसपी संजय साहू ने आगे कहा, ''पंकज की शिकायत पर डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वपनिल दास, भूपेन्द्र दीवान के साथ ट्रैप दल छिंदवाड़ा भेजा गया. गुरुवार को जैसे ही पंकज ने प्रदीप शर्मा को रिश्वत के 10 हजार रुपये दिए, उसे रंगेहाथ ट्रैप कर लिया गया.''


यह भी पढ़ें- Draupadi Murmu News: बीजेपी नेताओं को उमा भारती की नसीहत- राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाकर द्रौपदी मुर्मू पर कोई एहसान नहीं किया, राजनीतिक लाभ न उठाएं