MP News: देश की रक्षा करते हुए दुर्गमूला में आतंकवादी के हैंड ग्रेनेड का शिकार हुए छिंदवाड़ा के सपूत भारत यदुवंशी को पुरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. उनके अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए जिन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर के बाद सलामी देकर देश की रक्षा के लिए शहीद हुए भारत यदुवंशी को नम आंखों से विदा किया. अमर शहीद को उनकी मासूम बेटी याज्ञवी और जाह्नवी ने मुखाग्नि दी जिसे देखकर हर किसी की आंख नम हो गई.


खेत में किया गया अंतिम संस्कार
अमर शहीद भारत का अंतिम संस्कार उनके ही खेत में पेड़ के नीचे किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग अपने छिंदवाड़ा के बेटे को विदा करने के लिए पहुंचे थे. बता दें कि काफी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंतिम संस्कार संपन्न हुआ. जैसे ही चिता से आग की लपटें उठी वैसे ही भारत माता की जय और भारत यदुवंशी अमर रहें जैसे जयघोष गूंजने लगे.


Indore News: इंदौर में शाम होते ही महिलाओं जैसा शृंगार करता है शख्स, अब हर महीने पत्नी को देना होगा 30 हजार रुपये


रोहना का नाम रखा जाएगा शहीद भारत के नाम पर
रोहना के अमर शहीद भारत यदुवंशी को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत का नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. उनका नाम कभी मिट नहीं सकता है. अब रोहना का नाम भारत होगा. प्रभारी मंत्री ने यह भी घोषणा की कि रोहना में एक तालाब भी बनाया जाएगा. जिसका नाम भी अमर शहीद भारत के नाम पर रखा जाएगा.


मेयर पद के दोनों प्रत्याशी रहे मौजूद
अमर शहीद भारत यदुवंशी के अंतिम संस्कार में प्रभारी मंत्री कमल पटेल, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, पूर्व मंत्री चंद्रभान, बीजेपी अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, बीजेपी मेयर पद के प्रत्याशी अनंत धुर्वे, कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम आहके, हजारों की संख्या में लोग यहां मौजूद रहे. जिन्होंने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीद भारत यदुवंशी के पिता ने ओमकार ने कहा मेरे लिए गर्व की बात कि मेरा बेटा देश के लिए शहीद हुआ है.


MPPSC Exam: मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रीलिम्स 2021 परीक्षा 19 जून को होगी आयोजित, पिछले साल के फाइनल रिजल्ट का अब भी इंतजार