MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में अमरवाड़ा के घाट पिपरिया नदी में बाजार से लौट रहे पति-पत्नी बह गए. बाद में चिमौआ डेम में महिला का शव तो मिल गया लेकिन पति का कोई सुराग नहीं मिला है. बताया जाता है कि अमरवाड़ा में साप्ताहिक बाजार से घर लौट रहे पति-पत्नी नदी पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गए. पति के शव की अभी भी तलाश जारी है. दरअसल, सोमवार दोपहर को सिंगोड़ी पुलिस को सूचना मिली कि चिमौआ डैम में एक शव उतरा रहा है. जिसके बाद तत्काल सिंगोड़ी चौकी प्रभारी अभिषेक प्यासी ने मौके पर पहुंच कर एसडीआरएफ के जवान के सहयोग से शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकलवाया.
बाजार से लौटते वक्त हुआ हादसा
अमरवाड़ा टीआई मोहन सिंह मर्सकोले ने बताया कि घाट पिपरिया में रहने वाली शिवकली और उसके पति सूरजभान करपे शनिवार के दिन बाजार करने के लिए सिंगोड़ी गए हुए थे. शाम को बाजार से लौटते वक्त नदी को पार करते समय तेज बहाव के कारण वह संभल नहीं पाए और दोनों तेज बहाव में बह गए. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में उनके गुम होने की सूचना सोमवार को सुबह दी.
की जा रही है शव की तलाश
सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा दोनों पति-पत्नी को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था. किंतु कुछ ही देर बाद जानकारी मिली कि डेम में किसी महिला का शव तैर रहा है. बचाव टीम द्वारा कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद उक्त महिला के शव को बाहर निकाल लिया गया किंतु उसके पति की तलाश अभी भी जारी है. लगातार एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम शव की तलाश कर रही है.