Chhindwara News: कमलेश शास्त्री बन ठगी करता था इमरान, मनपसंद युवती से शादी करवाने के नाम पर कई लोगों से लिए जेवर
छिंदवाड़ा में धर्म बदलकर तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों की हर मनोकामना को पूरा करने का दावा कर उन्हें ठगने के आरोप में पुलिस ने गाजियाबाद के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में धर्म बदलकर तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों के ठगने का मामला सामने आया है. देहात थाना क्षेत्र के विशु नगर में तंत्र-मंत्र के जरिए लोगों की हर मनोकामना पूरी करने वाला ठग कमलेश शास्त्री बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा. पुलिस ने कमलेश शास्त्री से पूछताछ शुरू की तो वह यूपी के गाजियाबाद का निवासी इमरान खान निकला.
यह ठग अबतक कई लोगों को झांसे में लेकर उनसे जेवर ठग चुका है. पुलिस के सामने आए दो पीड़ितों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ठग प्राइवेट क्लीनिक का बोर्ड लगाकर दुकान चला रहा था.
टीआई जीएस उईके ने बताया कि विशु नगर निवासी नम्रता साहू और कोलाढाना निवासी हरिओम भोयर की शिकायत पर गाजियाबाद निवासी इमरान खान को पकड़ा गया है. इमरान खान ने विशु नगर में एक फर्जी दवाखाना खोला हुआ है. यहां वह लोगों का इलाज नहीं बल्कि उन्हें ठगने का काम करता है. छिंदवाड़ा में वह कमलेश शास्त्री के नाम से रह रहा था. वह तंत्र-मंत्र के जरिए लोगों की हर मनोकामना को पूरा करने का दावा करता और उनसे जेवर ठग लेता था.
इन धाराओं में केस दर्ज
आरोपी ने नम्रता साहू से भाई की मनचाही जगह शादी कराने का झांसा देकर 50 हजार रुपये के जेवर ठग लिए थे. इसी तरह हरिओम भोयर को मन पसंद युवती मिलने और उससे शादी कराने का झांसा देकर दस हजार रुपये के जेवर लिए थे. बुधवार को मनोकामना पूरी न होने और ठगे जाने पर लोगों का कमलेश उर्फ इमरान के साथ विवाद हो गया था.
यह विवाद पुलिस तक पहुंच गया. इसके बाद इमरान की पोल खुल गई. पुलिस ने नम्रता और हरिओम की शिकायत पर इमरान खान के खिलाफ धारा 419, 420, 421 के तहत मामला दर्ज किया है.