छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh )के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में बिना बताए गांव से बाहर शहर जाने पर ग्रामीणों ने कथित तौर पर 17 साल की एक किशोरी और उसके 48 साल के मामा को जूतों की माला पहना कर पूरे गांव में घुमाया. पुलिस (Police)ने इस मामले के आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


पुलिस ने क्या जानकारी दी


पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि घटना छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ थाना क्षेत्र के अंबाझिरी गांव में शनिवार को हुई. इसके बाद आठ नामजद और अन्य आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मोहखेड़ा के थाना प्रभारी गोपाल ढसले ने शिकायत के हवाले से बताया कि ग्रामीणों के एक समूह ( आदिवासी सामाजिक पंचायत के लोगों) ने पीड़िता पर आरोप लगाया कि वह एक ऐसे व्यक्ति के साथ बाहर गई जो उसका मामा है.


उन्होंने कहा कि गांव वापस आने पर ग्रामीणों ने 17 साल की लड़की और 48 साल के व्यक्ति के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया. समूह के आदेश के तहत लड़की और पुरुष दोनों को जूतों की माला पहनाकर तीन गांवों में घुमाया गया. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया और सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बीच मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने भी छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक से तीन सप्ताह में घटना की रिपोर्ट मांगी है.


यह भी पढ़ें


Itarsi News: रेलवे का इंजीनियर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, चपरासी से इस बात के लिए ले रहा था घूस


Ujjain News: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी सुविधा स्थगित, इस वजह से प्रशासन ने लिया यह फैसला