मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को सुनाई खरी-खरी, कहा- सरकार हमारे हिसाब से चलेगी, अपराधियों के लिए कही यह बात
MP News : सीएम ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई रुकनी नहीं चाहिए.कानून व्यवस्था के मामले में मध्य प्रदेश को टॉप पर रहना है.कानूनी प्रक्रिया अपना काम करेगी.
![मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को सुनाई खरी-खरी, कहा- सरकार हमारे हिसाब से चलेगी, अपराधियों के लिए कही यह बात MP News Chief Minister Shivraj Singh Chouhan told officer that the government will run according to me ANN मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को सुनाई खरी-खरी, कहा- सरकार हमारे हिसाब से चलेगी, अपराधियों के लिए कही यह बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/24/d72f6f96d636f4d67a0239c04a8dad74_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोपाल: चौथे कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मंत्रालय में मंत्रियों और कलेक्टर-एसपी की बैठक ली. इसमें सीएम ने अधिकारियों से दो-टूक कह दिया कि सरकार हमारे हिसाब से चलेगी,जिसे दिक्कत हो बता दे,मुझे बदलने में देर नहीं लगेगी.
बैठक में शिवराज सिंह चौहान ने क्या-क्या कहा
बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज के ही दिन 2 साल पहले शपथ लेने के बाद लगभग इसी समय इसी सभा कक्ष में कोविड की बैठक ली थी.आज फिर इसी सभागार में बैठक ले रहा हूं,सामूहिक प्रयासों से हमने अद्भुत ढंग से कोविड का सामना किया.उन्होंने कहा कि हमने 500 से ज्यादा कोविड की बैठकें की. टीकाकरण भी हमने बेहतर किया.मध्य प्रदेश की उपलब्धियां भी अभूतपूर्व हैं.हमने पैसे की कमी नहीं होने दी,बेहतर प्रबंधन किया.कोरोना के दौरान किसानों से लेकर गरीबों के खातों में पैसे भेजे.दूसरी लहर में हम रात-रात भर नहीं सोए. हमने विकास के काम को पर्याप्त पैसा दिया. हमने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोडमैप बनाया.
MP News: मध्य प्रदेश में ऐसे होगी समर्थन मूल्य पर रबी फसल की खरीदी, बुक कराना होगा स्लॉट
सीएम ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई रुकनी नहीं चाहिए.कानून व्यवस्था के मामले में मध्य प्रदेश को टॉप पर रहना है.कानूनी प्रक्रिया अपना काम करेगी, लेकिन दंड ऐसा देना है कि अपराधी अपराध करने से पहले 17 बार सोचें. सीएम ने कहा कि अपराधियों को कुचलना है कई जिलों में अपराधियों को चिन्हित किया है.
अधिकारियों से रोडमैप तैयार करने को कहा
मुख्यमंत्री ने 8 अप्रैल को कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस बुलाई है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तैयारियों के साथ इसमें आने को कहा है.सीएम ने कहा कि हम सभी पचमढ़ी में भी बैठने वाले हैं.आप अपना रोडमैप तैयार करो,जो बजट में है. बहुत अच्छा बजट आया है.सबने भूरी-भूरी प्रशंसा की है.मुझे आपका रोडमैप चाहिए. सीएम ने कहा कि एक सप्ताह में,एक महीने में,तीन महीने,6 महीने और एक साल में हम कितना करेंगे यह सीएम डैशबोर्ड में हम डालेंगे.
MP News: सास, बहू और पोते ने एक साथ परीक्षा दी, नजारा देखकर चौंक गए लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)