मध्य प्रदेश के गुना में बोरवेल में गिरा बच्चा, NDRF ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
Guna News: ये घटना राघोगढ़ चौकी जंजाली अंतर्गत पिपल्या गांव की बताई जा रही है. बच्चे को बचाने के लिए एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
MP News: मध्य प्रदेश के गुना में शनिवार (28 दिसंबर) को दस साल एक बच्चा बोरवेल में गिर गया. इस घटना की सूचना मिलने के बाद गुना प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया. इसी के साथ भोपाल से एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है.
गुना जिले के राघोगढ़ इलाके के जंजाल क्षेत्र में स्थित ग्राम पिपलिया का रहने वाला 10 साल का मासूम सुमित मीणा शनिवार शाम खेलते समय बोरवेल में गिर गया. जब मीणा परिवार के लोगों को सुमित नहीं दिखा तो उसकी तलाशी के लिए इधर-उधर दौड़ भाग की गई. इसके बाद जब खेत में जाकर बोरवेल में देखा तो सुमित बोरवेल में फंसा हुआ था.
एसडीएम विकास कुमार आनंद ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवा दिया गया. उन्होंने यह भी बताया कि भोपाल से एनडीआरएफ की टीम भी गुना पहुंच गई है. जेसीबी मशीन की मदद से बोरिंग के पास गड्ढे को गहरा किया जा रहा है.
1 साल पहले कराया गया था बोरिंग
वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि इस बोरवेल को 1 साल पहले कराया गया था, लेकिन पानी नहीं निकलने की वजह से इस बोरवेल को ऐसे ही लावारिस छोड़ दिया गया. शनिवार को हादसे के बाद एक बार फिर बोरवेल को खुला छोड़ने को लेकर अब कई तरह के सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं.
बोरवेल खुला छोड़ने पर कानूनी कार्रवाई
मध्य प्रदेश के डॉक्टर मोहन यादव सरकार ने बोरवेल खुला छोड़ने पर कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान बनाया है. इसके लिए खेत मालिक के खिलाफ प्रखंड दर्ज भी किया जाता है. सरकार की ओर से सत्र भैया अपने के बावजूद आज भी गांव में लोगों ने बोरिंग बोरवेल को खुला छोड़ रखा है जो लगातार हादसे का कारण बन रहे हैं.
ये भी पढ़ें
इंदौर: बढ़ते UPI फ्रॉड के चलते व्यापारी परेशान, अब उठाया ये बड़ा कदम