MP Crime News: मध्य प्रदेश (MP) के इंदौर (Indore) में गर्भ में पल रहे बच्चे की सौदेबाजी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि पत्नी के चरित्र पर शंका होने पर एक युवक ने पहले तो अपनी पत्नी का गर्भपात करने की कोशिश की. जब उसे इसमें सफलता नहीं मिली तो उसने गर्भ में पल रहे बच्चे को दलालों की सहायता साढ़े पांच लाख रुपये में एक दंपति को बेचने का सौदा कर लिया.
क्या है पूरा मामला
मामला इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के गौरी नगर का है. आरोप है कि वहां रहने वाले अंतर सिंह उर्फ विशाल और शायना ने गर्भ में पल रहे बच्चे का सौदा छह दलालों की मदद से देवास की एक दंपति से साढ़े पांच लाख रुपये में कर दिया था. आरोपी को शक था कि वह बच्चे का पिता नहीं है. पत्नी के चरित्र पर शक होने की वजह से उसने उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को बेच दिया. जन्म के बाद जब बच्चा 15 दिन का हुआ तो उसे उसने देवास के रहने वाले दंपति को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि बच्चे के माता-पिता को दो लाख 70 हजार रुपये मिले थे और बाकी रकम दलालों ने आपस में बांट ली थी.
यह भी पढ़ें- Indore News: इंदौर में लूट की इन वारदातों से फैली सनसनी, इस तरीके से लोगों को शिकार बना रहे हैं लुटेरे
छह आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
हीरा नगर के थाना प्रभारी सतीश पटेल के अनुसार पूरा मामला लगभग 2 महीने पुराना है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बच्चे के माता-पिता समेत पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने 6 आरोपियों शायना, पूजा वर्मा, नेहा सूर्यवंशी, नेहा वर्मा, नीलम और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिता अंतर सिह फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक देवास की जिस दंपति ने बच्चे को खरीदा था, उनके जुड़वा बच्चों की मौत हो गई थी. यह दंपति दो महीने से खरीदे गए बच्चे की परवरिश कर रही थी.
यह भी पढ़ें- Indore Crime News: बच्चों की लड़ाई में बड़े ने चलाई गोलियां, महिला की मौत और बेटा हुआ घायल