MP News: मुर्दों के भी बयान ले लेती है सीएम हेल्प लाइन? रिपोर्ट में लिखा- शिकायतकर्ता संतुष्ट है!
MP News: बरखा तिवारी नाम की पीड़िता ने सुसाइड करने से पहले पीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी. यह शिकायत सीएम हेल्पलाइन को ट्रांसफर कर दी गई थी. जब पुलिस जांच के लिए पहुंची, तक तक पीड़िता की मौत हो गई थी
![MP News: मुर्दों के भी बयान ले लेती है सीएम हेल्प लाइन? रिपोर्ट में लिखा- शिकायतकर्ता संतुष्ट है! MP News CM Helpline Number Take Statements of Dead People Closure Report Said Victim is Satisfied ANN MP News: मुर्दों के भी बयान ले लेती है सीएम हेल्प लाइन? रिपोर्ट में लिखा- शिकायतकर्ता संतुष्ट है!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/15/df157fd116aa03c99fcb79dc580f9e2c1671126419669584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: आमजनों की शिकायतों के निराकरण के लिए बनी मध्य प्रदेश की सीएम हेल्प लाइन कुछ ज्यादा हाईटेक हो गई है. हाईटेक होने का स्तर इस कदर बढ़ गया है कि सीएम हेल्प लाइन मुर्दो तक के बयान ले लेती है. वाक्या मध्य प्रदेश के सिवनी जिले का है.
भाई वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर मेंबर जकी अहमद के अनुसार, युवती बरखा तिवारी ने प्रियंक तिवारी से साल 2018 की छह फरवरी को लव मैरिज की थी. इस लव मैरिज से प्रियंक के परिवार वाले खुश नहीं थे और आए दिन बरखा को परेशान करते थे. प्रताड़ित होकर बरखा ने 14 मार्च 2019 को आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने दहेज के लिए उकसाने के आरोप में बरखा के पति और सास को जेल भेज दिया था.
पुलिस ने लिए मृतका के बयान!
बता दें कि ससुराल वालों की लगातार प्रताड़ना से तंग आकर बरखा तिवारी ने आत्महत्या करने से पहले ही पीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी. पीएम हेल्पलाइन ने उसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन को ट्रांसफर कर दी. शिकायत के बाद पुलिस बरखा के घर पहुंची जहां पता चला कि महिला की मौत हो चुकी है.
इस मामले में पुलिस ने खात्मा लगा दिया. इधर पुलिस रिपोर्ट के आधार पर सीएम हेल्प लाइन ने भी केस बंद करते हुए क्लोजर में लिखा कि शिकायतकर्ता की शिकायत का निराकरण कर उसको अवगत करा दिया गया है. शिकायतकर्ता संतुष्ट है. अपनी शिकायत बंद करना चाहती है. इस मामले में भाई वेलफेयर सोसाइटी की जकी अहमद का कहना है कि पुलिस मृतक शिकायतकर्ता से कब और कैसे मिली यह उनकी समझ से परे है.
फर्जी शिकायतों पर सीएम की नाराजगी
गौरतलब है कि बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीएम हेल्प लाइन आमजनों की मदद के लिए है. लेकिन बीते कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि सीएम हेल्प लाइन पर भी फर्जी शिकायतें आ रही है.जिस पर सीएम ने कहा कि फर्जी शिकायत करने वालों को अब छोड़ा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें: Watch: गरीबों का भगवान मालिक! पैसेंजर ट्रेन में डिलीवरी, मां और बेटा दोनों ही स्वस्थ, देखिए विडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)