MP News: सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार कौन होगा कर्नाटक का सीएम? जानें- कमलनाथ ने किसका नाम बताया?
Madhya Pradesh News: कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है. आइए जानते हैं उन्होंने किस नेता का नाम बताया है.
MP News: कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत होने के बावजूद अभी तक मुख्यमंत्री पद पर ताजपोशी को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है. इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. उनसे सवाल किया गया था कि सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में से किसे कर्नाटक का सीएम बनाया जाएगा तो आइए जानते हैं उन्होंने क्या जवाब दिया है.
कर्नाटक के सीएम पद को लेकर क्या कहा?
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लेकर प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों ही उनके संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि आज डीके शिवकुमार का जन्म दिवस भी है. वहीं कमलनाथ से जब पूछा गया कि क्या डीके शिवकुमार को जन्मदिन का तोहफा मिलने वाला है? उन्होंने यह कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इस मामले में वे बीच में नहीं पड़ना चाहते हैं.
सीएम शिवराज पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में जो अभी वर्तमान में नए-नए बोर्ड का गठन हो रहा है, वह केवल घोषणा है. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड बनाने की घोषणा की है. इसको लेकर कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान को शिलान्यास मंत्री तक बता दिया उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नारियल साथ लेकर चलते हैं.
'द केरल स्टोरी' को लेकर दिया यह बयान
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए 'द केरल स्टोरी' मध्यप्रदेश में नहीं बनने दी जाएगी, के बयान पर प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'द केरल स्टोरी' फिल्म की कहानी उन्होंने नहीं सुनी है और न ही कोई फिल्म देखी है. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि बीजेपी धार्मिक मामलों को मंच पर ला रही है. कमलनाथ ने ये भी कहा कि बीजेपी जनता के मूल मुद्दों और समस्याओं से भटक चुकी है.
ये भी पढ़ें
Watch: जबलपुर में दिग्विजय सिंह बोले- हम हिंदुत्व को नहीं मानते धर्म, ये सिर्फ राजनीतिक एजेंडा