Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के बड़े कांग्रेस नेता के के मिश्रा (Congress Leader K K Mishra) और व्यापमं घोटाले के व्हिसिल ब्लोवर डॉ आनंद राय  (Dr. Anand Rai) अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के कारण मुसीबत में फंस गए है. दरअसल मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम की शिकायत पर एजेके पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी के के मिश्रा और व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय के खिलाफ षडयंत्र पूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, जालसाजी करने और एट्रोसिटी एक्ट समेत कई  धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.

 

सीएम ऑफिस में उप सचिव लक्ष्मण सिंह ने दर्ज कराई है शिकायत




आनंद राय और केके मिश्रा ने लक्ष्मण सिंह पर मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षा पात्रता वर्ग-3 के प्रश्नपत्र लीक करने का आरोप लगाते हुए स्क्रीन शॉट 26 मार्च को सोशल मीडिया पर वायरल किए थे.एजेके पुलिस के मुताबिक फुटबाल ग्राउंड के पास चार इमली, हबीबगंज निवासी लक्ष्मण सिंह मरकाम मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव के पद पर पदस्थ हैं.लक्ष्मण सिंह ने पुलिस में एक शिकायत दी है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया  है कि डॉ. आनंद राय द्वारा 17 अगस्त 2021 और अब 26 मार्च को सोशल मीडिया पर कूटरचित स्क्रीन शॉट अपलोड किया गया था.

 

आनंद राय ने लक्ष्मण सिंह मरकाम पर प्रश्नपत्र लीक करने का आरोप लगाया है
शिकायत में कहा गया है कि लक्ष्मण सिंह नाम के व्यक्ति के मोबाइल के स्क्रीन शॉट में लिखा है कि शिक्षक वर्ग-3 का पेपर, लक्स मन स्काम के मोबाइल तक कैसे पहुंचा.आनंद राय ने यह भी लिखा है कि मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.राय ने मरकाम पर मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षा पात्रता वर्ग-3 के प्रश्नपत्र लीक करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. आनंद राय की इस पोस्ट का प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने भी समर्थन किया है.उनके-द्वारा भी इस पर टिप्पणी की गई है. दोनों ने मिलकर लक्ष्मण सिंह की छवि धूमिल करने की कोशिश की है. आनंद राय द्वारा सार्वजनिक रूप से पिछले कई महीनों से उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया के माध्यम से गलत एवं भ्रमित करने वाली पोस्ट की जा रहीं हैं.


पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया

लक्ष्मण सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने इस प्रकार से किसी को मोबाइल से मैसेज, फोटो या स्क्रीन शॉट नहीं भेजा है. ऐसा करके यह दर्शाया जा रहा है की मेरे द्वारा मप्र प्राथमिक शिक्षक पात्रता वर्ग-3 की परीक्षा के प्रश्नपत्रों को लीक किया गया है.पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद केके मिश्रा और आनंद राय के खिलाफ धारा 419, 469, 470, 500, 504, 120बी और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

 

ये भी पढ़ें