MP Urban Body Election 2022: सागर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया 10 किलोमीटर का रोड शो, दलित के घर खाया खाना और की ये घोषणाएं
MP NEWS: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सागर में जनआशीर्वाद यात्रा निकाली. वो चुनावी रथ पर सवार होकर सागर की सड़कों पर निकले. जनता ने उनके स्वागत में कहीं फूल बरसाए तो कहीं पटाखे फोड़े.
Sagar Municipal Corporation Election: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. बुंदेलखंड अंचल की एकमात्र सीट सागर नगर निगम चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनआशीर्वाद यात्रा निकाली. शिवराज चुनावी रथ पर सवार होकर सागर की सड़कों पर निकले. जनता ने उनके स्वागत में कहीं फूल बरसाए तो कहीं पटाखे फोड़े. सड़क के किनारे महिलाएं-बच्चे उनके स्वागत में इंतजार करते नजर आए. उनकी 10 किलोमीटर लंबी यात्रा में सड़क किनारे स्वागत मंच भी बनाए गए थे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.
बुलडोजर पर बैठक किया शिवराज का स्वागत
सागर के मोतीनगर क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दो बुलडोजर यानी जेसीबी मशीन के आगे के हिस्से पर बैठकर सीएम शिवराज सिंह का स्वागत किया. शिवराज की रथ यात्रा करीब ढाई घंटे तक जारी रही.
ये गणमान्य भी थे सीएम के रथ पर सवार
रथ पर कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव, गोविंद राजपूत, सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, बीजेपी की मेयर प्रत्याशी संगीता तिवारी, डॉ. सुशील तिवारी, फ़िल्म अभिनेता मुकेश तिवारी आदि सवार थे. कार्यक्रम दो घंटे देरी से शुरू हुआ, इस कारण रात में रोड शो चला. जनता और कार्यकर्ताओं के जोश को देखकर सीएम गदगद नजर आए. रथ यात्रा के बाद शिवराज ने दलितों के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया
विकास का एजेंडा मुखिया-माते बनायें, पूरा मैं करूंगाः सीएम शिवराज
सागर में दलित वोट अधिक होने के कारण बीजेपी ने दलित इलाके में अनुसूचित जाति समाज के माथे मुखियाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया. सीएम ने कहा कि आप सभी अनुसूचित जाति के माथे मुखिया बैठ कर तय करिए कि आपको विकास के कौन से काम किस तरह से कराने हैं. हमारी ओर से वे काम ज्यों के त्यों स्वीकृत कर दिए जाएंगे. आपसे कांग्रेस ने लगातार छल किया और अब कमलनाथ धोखा देने में लगे हुए हैं. अगर नगर निगम में कांग्रेस आ गई तो हमारी एक भी योजना लागू नहीं होने देगी. फिर सागर के सपनों का क्या होगा? विकास के लिए हमने जो एक हजार करोड़ रुपए दिये हैं, उनका क्या होगा. लेकिन मैं आपके लिए विकास के सारे दरवाजे खोल दूंगा. हरेक को घर बनाने के पैसा दिया जाएगा, जिनके पास जमीन नहीं उन्हें पट्टे दिए जाएंगे. दबंगों से मुक्त कराई 21 हजार एकड़ जमीन गरीबों में बांटी जाएगी. जहां शासकीय जमीन नहीं मिलेगी वहां जमीन खरीद कर पट्टे बांटे जाएंगे.
दलित के घर खाया खाना
कार्यक्रम के पश्चात सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दलित नेता धर्म अहिरवार के निवास पर भोजन किया. भोज कार्यक्रम में मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेन्द्र सिंह, गोविंद राजपूत सहित अन्य नेता भी शामिल हुए. धर्म राज आज ही कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. सागर में प्रथम चरण की वोटिंग 6 जुलाई को होगी.
यह भी पढ़ें:
MP News: नशामुक्त गांवों को दो लाख का इनाम देगी सरकार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया एलान