(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lightning Strike Deaths: मध्य प्रदेश में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख
MP News: मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुख जताया है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (MP) में आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने 10 लोगों की मौत हो गई, इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) दुख जताया है. सीएम (CM) ने ट्वीट (Tweet) के जरिये मृतकों के प्रति संवेदना जताई. मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur), ग्वालियर (Gwalior) और शिवपुरी (Shivpuri) में आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की मौत हो गई. ग्वालियर चंबल क्षेत्र में आठ लोगों की मौत बिजली गिरने बताई जा रही है. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
इसी तरह श्योपुर जिले में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. अजनोई जंगल में नदी किनारे पिकनिक मनाने गए छह दोस्तों पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें तीन की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बुरी तरह से झुलसे घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बिजली गिरने से रामभरत, दिलीप और मुकेश आदिवासी की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
सीएम शिवराज ने ट्वीट में यह लिखा
आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुख जताया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में लिखा, ''ग्वालियर, छतरपुर और भिंड समेत प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से कई अनमोल जिंदगियों के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहने की क्षमता दें. हम हमारी सरकार इन परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में साथ खड़े हैं.''
बता दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. कहीं जलभराव हो गया तो कहीं नदी और नाले उफान पर हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर लोगों को सावधान किया है.
यह भी पढ़ें- Bhopal News: पति ने पेट्रोल छिड़क की पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश, आस-पास के लोगों ने पानी डाल बुझाई आग