Bhopal News: भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया बीजेपी का लक्ष्य, गुंडों और अपराधियों के लिए दिया यह आदेश
MP News: मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का परिणाम घोषित होने के बाद मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में 'चाय पर चर्चा' की. इस कार्यक्रम में उन्होंने कई तरह की घोषणाएं कीं.
Bhopal BJP Chai Pe Charcha Program: मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव (MP Nagariy Nikay Election 2022) के पहले चरण के मतदान के परिणाम (First Phase Election Results) रविवार को घोषित हुआ. इसमें बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भोपाल (Bhopal) में 'चार्य पर चर्चा' (Chai Pe Charcha) की. इस कार्यक्रम में उन्होंने कई घोषणाएं कीं. पहले चरण में 133 नगरीय निकायों और पांच नगर निगमों में बीजेपी के पक्ष में नतीजे आए हैं. भोपाल नगर निगम (Bhopal Nagar Nigam) के मेयर का चुनाव (Mayor Election) बीजेपी (BJP) की मालती राय (Malti Rai) ने जीता है.
बीजेपी ने मालती राय की जीत को लेकर मंगलवार को 'चाय पर चर्चा कार्यक्रम' रखा. इसमें सीएम ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ चाय पीते हुए चर्चा की. इस अवसर पर उन्होंने कहा, ''आपने चुनाव से पहले मल्टी में पेयजल की व्यवस्था की मांग की थी, उसकी व्यवस्था अति शीघ्र करने का मैं निर्देश दे रहा हूं. मुझे पता चला कि क्षेत्र में गुंडे-बदमाशों से नागरिक परेशान हैं, मैं पुलिस विभाग को निर्देश दे रहा हूं कि इन्हें पकड़ो, प्रकरण बनाओ और सही जगह पर पहुंचाओ. नागरिकों को सुरक्षा देना हमारी प्राथमिकता है. वर्षों से जिस जमीन पर गरीब झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं, उन्हें उसका पट्टा देकर भूखंड का मालिक बनाया जाएगा. स्ट्रीट वेंडर योजना में गरीबों को दस हजार रुपये की राशि बिना ब्याज के दी जाएगी ताकि वे अपना काम धंधा करके परिवार का भरण-पोषण कर सकें.''
यह भी पढ़ें- MP सरकार ने जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू की दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना, जानिए किसे मिलेगा लाभ
छात्राओं के लिए सीएम शिवराज ने की यह घोषणा
सीएम शिवराज ने आगे कहा, ''मेरी लाडली लक्ष्मी बेटियों, आप खूब पढ़ो. कॉलेज में एडमिशन लेने पर अलग से 25 हजार रुपये दिये जाएंगे ताकि आपकी पढ़ाई ढंग से हो सके. हर योजना का लाभ शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को मिले, मैं यह सुनिश्चित करुंगा. आपकी जिंदगी बदलना हमारी और बीजेपी की प्राथमिकता है. यह आभार सभा नहीं, विश्वास सभा है. आपने चुनाव में मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उसे खंडित नहीं होने दूंगा. योजनाओं का आपको लाभ मिलेगा और विकास के सभी काम होंगे.''
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, ''बीजेपी का लक्ष्य केवल चुनाव लड़ना और जीतना नहीं है, जनता की जिंदगी बदलना है, आज से ही हमने नए सिरे से जनता की जिंदगी को बदलने का अभियान प्रारंभ किया है. यहां लोगों ने जो समस्याएं बताई हैं, उनके तत्काल समाधान के निर्देश दिए हैं. जनता की जिंदगी बदलना है, चेहरे पर मुस्कुराहट लाना है, इसलिए रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, लिखाई, दवाई और रोजगार का अभियान हम नए सिरे से प्रारंभ कर रहे हैं. नगर की भी जो समस्याएं हैं, उनके निराकरण के लिए भी व्यापक अभियान चलाया जाएगा.''