सीहोर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान 10 महीने बाद अमेरिका से पढ़ाई कर लौटे हैं. अमेरिका से लौटने के बाद पहली बार बुधनी विधानसभा के सलकनपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले मां बिजयासन के दर्शन किए. इसके बाद सलकनपुर धर्मशाला में उनका स्वागत कार्यक्रम किया गया. इस तरह वो 10 महीने बाद सक्रिय राजनीति में एक बार फिर लौट आए हैं. उन्होंने अपने पिता की विधानसभा क्षेत्र का कामकाज संभाल लिया है.
कार्तिकेय चौहान ने कहा अमेरिका में सिर्फ शरीर था आत्मा बुधनी में थी
मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सलकनपुर में बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्तिकेय चौहान ने कहा सात समुंदर पार न जाने कितने देश आपसे मैं दूर रहा. भरोसा रखिए आपसे इतना प्यार था कि आपको वहां भी भूल नहीं पाया. अमेरिका में रहने के दौरान वहां के कई किस्से उपस्थित नेताओ, पदाधिकारियों के साथ शेयर किए. कार्तिकेय चौहान ने बताया कि वे अमेरिका में रह जरूर रहे थे.लेकिन वहां उनका सिर्फ शरीर था औैर आत्मा तो उनकी बुधनी विधानसभा में ही लगी रही. उन्होंने कहा कि अमेरिका में रहकर भी मैं बीजेपी के कार्यकर्ताओं को अपने जहन में रखता था.
पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव में उम्मीदवार निर्विरोध चुनकर आएं
कार्तिकेय ने पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कहा कि कोशिश हो कि बुधनी विधानसभा की सभी पंचायतें, जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य सहित नगरीय निकाय के उम्मीदवार निर्विरोेध चुनकर आएं. निर्विरोध चुनकर आने वाली पंचायतों को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा. इस मौके पर सांसद रमाकांत भार्गव ने कहा कि पंचायतों के चुनाव में सभी पंचायतें निर्विरोध ही बने.
सरकारी स्कूलों का स्तर सुधारने के लिए करेंगे चिन्हित- कार्तिकेय
उन्होंने बताया कि अमेरिका में प्राइमरी मिडिल ओर सेकेंडरी स्कूलों का स्तर बहुत अच्छा है. उन्होंने कहा कि बुधनी विधानसभा में सीएसआर और एनजीओ के माध्यम से सरकारी स्कूलों का स्तर सुधारने के लिए उनको चिह्नित करेंगे. इन सरकारी स्कूलों को वाईफाई के माध्यम से भोपाल और बाहर के बेस्ट टीचरों से लाइव क्लासेस भी दिलाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र को एक मॉडल बुधनी बनाने के लिए वो कार्यकर्ता के साथ मिलकर काम करेंगे. इसके लिए सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी गांव-गांव जाएं औैर कोशिश करें कि पंचायतों में चुनाव कराने की नौबत ही न आए. यदि ऐसा होगा तो यह हमारे लिए उपलब्धि होगी.
पद के बिना भी कार्यकर्ता पार्टी के लिए हमेशा सर्वोपरि- कार्तिकेय
कार्तिकेय चौहान ने यह भी कहा कि अभी जिला पंचायत, ग्राम पचायंत चुनाव में हर कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के लिए इच्छा जाहिर कर रहा है. लेकिन सबकी सहमति और पार्टी को ध्यान में रखते हुए आपसी भाईचारा बनाते हुए निर्णय लेकर जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष और सरपंच को चुने. उन्होंने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से कहा कि जिनके पास पद नहीं हैं वह यह न सोचें कि उनके पास कुछ काम नहीं है. बुधनी विधानसभा में बहुत सारे काम हैं उनसे भी हम काम करवाएंगे. पद के बिना भी कार्यकर्ता पार्टी के लिए हमेशा सर्वोपरि होता है. कार्तिकेय चौहान के स्वागत समारोह में सलकनपुर मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने स्वागत भाषण दिया. बीजेपी सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा ने स्मृति चिन्ह, शाल-श्रीफल से कार्तिकेय चौहान का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें