जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 21 हजार एकड़ सरकारी जमीन भू-माफिया (Land Mafia) के कब्जे से मुक्त कराई गई है. अब इस जमीन पर गरीबों के आवास बनाए जाएंगे. यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने जबलपुर (Jabalpur) में चौपाल के जरिए सीधे आम जनता से संवाद के दौरान दी. पूर्व विधानसभा क्षेत्र और उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की दो जनता चौपालों का आयोजन किया गया था. इस दौरान उन्होंने पिछड़ी बस्ती में लोगों की तकलीफें सुनी और अपनी सरकार की योजनाओं से अवगत कराया.


मुख्यमंत्री की जनचौपाल


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व विधानसभा क्षेत्र के मुखर्जी मंडल के तहत बलदी कोरी दफाई में आयोजित चौपाल में जनता को सरकार की योजनाएं बताईं. सीएम ने कहा कि हर गरीब के बच्चे को उच्च शिक्षा हासिल करने का पूरा अधिकार है. सरकार गरीब बच्चों की पढ़ाई को पूरा करने के लिए संकल्पित है. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि राशन फ्री में बांटने पर कई लोगों के पेट मे दर्द होता है. इसीलिए हमने तय किया है कि टैक्स लेंगे और जरूरतमंदों को फ्री में राशन बांटेगे. कमलनाथ सरकार ने संबल योजना को बंद कर दिया था, लेकिन हमने नए प्रयासों के साथ इस योजना को फिर से शुरू किया है.


इस चौपाल के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला उत्तर मध्य विधानसभा के चंडाल भाटा इलाके में पहुंचा.यहां सीएम ने चौपाल कार्यक्रम के जरिए महिलाओं से संवाद किया. कई महिलाओं ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी समस्याएं भी रखीं. चौपाल के जरिए मुख्यमंत्री को खुद के बीच पाकर जनता भी खुश नजर आई. लोगों का कहना है कि उन्हें बेहद खुशी है कि आज प्रदेश का मुखिया उनके साथ उनका सुख-दुख बांट रहा था.


यह भी पढ़ें


Ujjain News: 'नल, जल' योजना फेल होने से परेशान लोगों ने दी मतदान के बहिष्कार की चेतावनी, लोगों ने अधिकारियों पर लगाया यह आरोप


Jabalpur News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आने वाली पीढ़ियों को इतिहास बताएगी 'सम्राट पृथ्वीराज', अक्षय कुमार ने जताया आभार