MP News: दीपावली के त्यौहारी मौके पर भी मध्य प्रदेश के मुखिया प्रदेश के लिए कामकाज करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने आज दोपहर बारह बजे संकल्प बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में प्रदेश के समस्त मंत्री सभी विभागों के प्रमुख सचिव संचालक, समस्त संभाग आयुक्त और आईजी शामिल हुए. दोपहर 12 बजे शुरू हुए बैठक के दौरान प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान दीपावली की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही सीएम प्रदेश में आगामी कार्यक्रमों, गरीब कल्याण के विभिन्न कार्यक्रमों के सुचारू संचालन और योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा कर सभी को संकल्प दिलाया. दीपावली पर ये संकल्प सुशासन और रामराज्य की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में दिलाया जाएगा.


कांग्रेसी चीफ भी एक्टिव करेंगे वन टू वन
इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों और प्रदेश के अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि अगर कोई भी भष्टाचार करता है, तो उस कार्रवाई करें. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को बिना किसी परेशानी के मिले. इधर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी एक्टिव हो गए हैं. विधानसभा चुनाव मिशन 2023 के लिए उन्होंने अपनी सक्रियता में तेजी से इजाफा किया है. दीपावली के बाद कमलनाथ जिला कांग्रेस प्रभारियों से वन टू वन करेंगे. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव है उससे पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एमपी कांग्रेस संगठन को और मजबूत बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.


Bhind News: भिंड में 16 साल की दलित छात्रा का क्षत-विक्षत हालत में मिला शव, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम


दो नवंबर से होगी शुरुआत
पीसीसी चीफ कमलनाथ दीपावली के बाद दो नवंबर से जिला प्रभारियों से वन टू वन चर्चा शुरू करेंगे. दो नवंबर से अलग-अलग दिन प्रभारियों को राजधानी भोपाल बुलाया गया है. हर दिन 4-6 प्रभारियों से कमलनाथ मुलाकात करेंगे. प्रभारियों की रिपोर्ट के आधार पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. इस दौरान जिला प्रभारियों से आपसी सामंजस्य बनाने के लिए भी रणनीति तैयार की जाएगी साथ ही कमजोर नेताओं की संगठन से छंटनी भी हो सकती है.