सीहोर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को भाईदूज के मौके पर अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ अपने गांव जैत पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर विधिवत पूजा अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. यहां उन्होंने गांव के लोगों को दीपावली और भाई दूज की शुभकामनाएं दीं. इससे पहले कल यानि शुक्रवार को सीएम ने उज्जैन में महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की थी.


खेड़ापति हनुमान मंदिर में की पूजा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार सुबह 11.30 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर सीहोर जिले की बुदनी तहसील के गांव जैत पहुंचे. उन्होंने अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. 


'प्रदेश के लोगों को मिलेगा रोजगार'
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम जैत पहुंचकर ग्रामीणों को दीपावली और भाई दूज की शुभकामनाएं दीं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में गरीब और किसानों की बेहतरी के साथ प्रदेश में अधिक से अधिक रोजगार का सृजन किया जाएगा.


'जनसेवा के लिए नहीं छोड़ूगां कोई कसर'
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि प्रदेश की जनता की सेवा में कोई कोर-कसर नहीं छोडूंगा. देशभर में आज भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है, हर साल दिवाली के दो दिन बाद यानी गोवर्धन पूजा के अगले दिन भाई दूज का पर्व मनाया जाता है.


ये भी पढ़ें


Chhath 2021: सोमनाथ भारती ने बीजेपी पर लगाया छठ घाट बनाने से रोकने का आरोप, CM केजरीवाल ने इस पर कही ये बात


Delhi Chhath Puja: दिल्ली में छठ पर रहेगी छुट्टी, केजरीवाल सरकार ने किया एलान