MP Corona Update: देश में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी इसको लेकर दहशत है. फिलहाल मध्य प्रदेश में प्रशासन ने कोरोना की स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण में बताया है. वहीं अब से मध्य प्रदेश में हर हफ्ते कोविड की मॉनिटरिंग के लिए बैठक होगी. आज विधानसभा के शीतलकालीन सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी दी. सीएम ने कहा कि चीन से फिर कोविड की खबरें आ रही हैं ऐसे में हमें सावधान रहने की जरूरत है.



भोपाल में होगी सैंपल की जांच
दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से देशभर में कोविड के संक्रमण का अलर्ट जारी होने के बाद प्रदेश में यह फैसला लिया गया कि कोविड पॉजिटिव लोगों का जीनोम टेस्ट कराया जाएगा. टेस्ट के लिए सैंपल भोपाल के एम्स और ग्वालियर स्थित रक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला (डीआरडीओ) भेजे जाएंगे. प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि चीन में कोविड का संक्रमण वैरिएंट BF7 के कारण बढ़ा है. इस वैरिएंट का एक भी केस अब तक मध्य प्रदेश में नहीं है. मध्य प्रदेश में इसके संक्रमण को बढ़ने से पहले नियंत्रित करने के लिए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल्स की शत-प्रतिशत जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाएगी. जीनोम टेस्ट की रिपोर्ट आने तक कोविड संक्रमित मरीज को आइसोलेशन में रहना होगा. ताकि संबंधित संक्रमित मरीज से स्वस्थ व्यक्ति संक्रमित न हो.






कितने कोविड केस
वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर मध्य प्रदेश सरकार सतर्क है. सभी जिलों के सीएमएचओ को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं. मध्य प्रदेश में फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सात है. यह संख्या बीते कई दिनों से ऊपर-नीचे हो रही है, मगर स्वास्थ्य विभाग के जरिये अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में भोपाल में 3 पॉजिटव मरीज है. वहीं खंडवा जिले में कोरोना के तीन और इंदौर में एक पॉजिटिव मरीज मिला है. प्रदेश के बाकी सभी जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य है. खंडवा जैसे छोटे जिले में अचानक 3 पॉजिटिव मरीज  होने से और अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता महसूस की जा रही है. इसको लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है, सावधानी के लिए जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं.



MP News: 35 साल से कम के युवा IAS और IPS पर नई जिम्मेदारी, इस नीति को बनाने में होगी अहम भूमिका